झारखंड में एक चापाकल से 24 घंटे निकल रहा है पानी, हैरत में हैं ग्रामीण
झारखंड में एक चापाकल से 24 घंटे निकल रहा है पानी, हैरत में हैं ग्रामीण
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गढ़वा-बिना चलाए चापाकल से पानी निकलने लगे तो हैरत में होना लाजिमी है. कुछ ऐसा ही मामला झारखंड के गढ़वा जिले का है, जहां चापाकल से लगातार पानी निकल रहा है. रंका प्रखंड के सिंजो गांव में बिना चलाए चापाकल से 24 घंटे पानी निकल रहा है. इसे देख ग्रामीण हैरत में हैं. इस मामले की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी (सीओ) शिवपूजन तिवारी गांव पहुंचे और चापाकल से 24 घंटे स्वत: निकल रहे पानी से हाथ धोया और पानी पीकर देखा.
अंचलाधिकारी शिवपूजन तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण अन्नराज डैम का पानी सिंजो गांव में घुस गया था. इससे पूरे गांव में अन्नराज डैम का पानी फैल गया है. यही कारण है कि जलस्तर काफी ऊपर आ गया है और चापाकल से बिना चलाए पानी 24 घंटे बाहर निकल रहा है.
ग्रामीण हिरामन कोरवा, योगेंद्र यादव, विकास यादव ने बताया कि चापाकल से 24 घंटे बिना चलाए पानी निकल रहा है. इस कारण काफी आसानी से लोग पानी भर ले रहे हैं. पानी भरने के लिए पहले लोगों की भीड़ लगी रहती थी. इसी पानी से गांव के लोग भोजन बनाते हैं. चापाकल से अपने आप पानी निकलता देख गांव के अचंभित हैं.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post