रिम्स के डॉक्टरों ने एक महिला को दिया नया जीवन, ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन सफल
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : रिम्स न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों द्वारा महिला के ब्रेन टयूमर का सफल ऑपरेशन कर नया जीवनदान दिया गया है। कांड्रा, चाईबासा निवासी 58 वर्षीय काबिला देवी को दौरे आते थे और उसके दाहिने हाथ और पैर में कमजोरी होने लगी थी। रिम्स आने पर चिकित्सकों द्वारा जांच कराई गई जिसके बाद उसके बाएं मस्तिष्क में ब्रेन ट्यूमर होने की जानकारी प्राप्त हुई। यह ब्रेन ट्यूमर धीरे-धीरे महिला के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचा रहा था और इसे नहीं निकालने पर मरीज की मौत भी हो सकती थी।
रिम्स निदेशक सह न्यूरोसर्जन प्रो (डॉ) राजकुमार व न्यूरोसर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ आनंद प्रकाश द्वारा अत्यंत सावधानी से इस ट्यूमर को सर्जरी के माध्यम से हटा दिया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को होश आ गया और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।
सर्जरी टीम में न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ विकास कुमार, डॉ रवि भूषण, डॉ राहुल महली व निश्चेतना विभाग से डॉ दीपाली सिंह और डॉ अनुप्रिया शामिल थीं।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post