जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटमदा के सुंदरपुर गांव में डायरिया पीड़ितों की जांच की, समुचित उपहार हेतु किया गया है निर्देशित

Health

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पटमदा प्रखंड के सुंदरपुर गांव स्थित काशीडीह टोला में डायरिया के प्रकोप का संज्ञान लेते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल समुचित उपचार उपलब्ध कराने एवं जांच हेतु निर्देशित किया था। जांच टीम में शामिल एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ असद ने बताया कि गांव में कुल 36 लोग डायरिया पीड़ित पाये गए जिनमें 13 मरीजों को सीएचसी पटमदा, 7 मरीज गंगा मेमोरियल अस्पताल, 3 मरीज गुरूनानक अस्पताल और 1 मरीज बंदवान में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज को एमजीएम रेफर किया गया । अन्य डायरिया पीड़ितों का इलाज गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपलब्ध कराई गई है, हालत सामान्य है।  

सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि काशीडीह टोला में डायरिया का पहला मामला 26 अक्टूबर को रिपोर्ट किया गया जिसके बाद अन्य लोग भी डायरिया से प्रभावित हुए। मरीजों के पेट में दर्द, उल्टी, दस्त के लक्षण थे। जांच टीम ने काशीडीह टोला स्थित 3 चापानल से पानी का सैंपल परीक्षण हेतु संग्रह किया है तथा प्रखंड प्रशासन को सूचित करते हुए पेयजल के वैकल्पिक स्रोत उपलब्ध कराने पर विमर्श किया गया। ब्लॉक मेडिकल टीम गांव में जाकर लगातार लोगों को साफ-स्वच्छ रहने के लिए जागरूक कर रही, साथ ही डायरिया पीड़ितों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। जांच टीम में डॉ रंजीत पांडा, डॉ असद, सुशीस तिवारी, ब्लॉक आआरटी डॉ क्रिस्टोफर बेसरा, डॉ सोमेन दत्ता, डॉ प्रशांत रंजन, कार्तिक महतो, सीएचओ पुनिता सोरेन, एएनएम सुनिता कुमारी, एमपीडब्लू प्रेम किशोर शामिल थे।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post