रांची रेल मंडल में होंगे विकास के कार्य, हटिया, मुरी और बरकाकाना में ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

finance-and-industry

रांची रेल मंडल में होंगे विकास के कार्य, हटिया, मुरी और बरकाकाना में ब्लॉक के कारण ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-रांची रेल मंडल में विकास कार्यों को लेकर हटिया, मुरी और बरकाकाना में ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू और ट्रेन संख्या 08195/08196 टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू 28 और 29 अगस्त, 01, 02, 04, 05, 08, 09, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29 और 30 सितंबर, 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30 और 31 अक्तूबर तथा तीन एवं चार नवंबर को रद्द रहेंगी. 
 

ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13504/13503 हटिया-बर्द्धमान-हटिया मेमू, ट्रेन संख्या 18036/18035 हटिया-खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर तथा ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर 31 अगस्त एवं तीन सितंबर को रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 08149/08150 हटिया-राउरकेला-हटिया पैसेंजर 01, 02, 04 एवं 05 सितंबर को रद्द रहेगी.


ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 व 29 नवंबर, 01, 03, 04, 06, 08, 10, 11, 13 एवं 15 दिसंबर को कोटशिला स्टेशन तक ही आएगी और वहीं से रवाना होगी. इस ट्रेन का कोटशिला-मुरी-बरकाकाना के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

Related Post