लाइन में लगकर प्लेटफॉर्म टिकट लेने का झंझट खत्म-आज ही फोन में डाउनलोड करें ये ऐप

finance-and-industry

लाइन में लगकर प्लेटफॉर्म टिकट लेने का झंझट खत्म, आज ही फोन में डाउनलोड करें ये ऐप

नई दिल्ली:इंडियन रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए समय-समय पर नई सुविधाओं के साथ ऐप लॉन्च करता है. ताकि किसी भी रेल यात्री को सफर के दौरान परेशानी न हो.  इंडियन रेलवे के मुताबिक, आप घर बैठे भी प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं घर बैठे कैसे बुक कर सकते हैं प्लेटफार्म और जनरल टिकट.

लंबी लाइन में लगने की चिंता खत्म
आपके साथ भी कई बार ऐसा होता होगा कि आप अपने परिजन, संगे-संबंधी या दोस्त को रेलवे स्टेशन छोड़ने जाते होंगे. तब आपको सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट के लिए लंबी लाइन में खड़े होकर आपको टिकट लेना होगा. लेकिन रेलवे ने लंबी लाइन में लगकर टिकट लेने की टेंशन खत्म कर दी है. अब आप घर बैठे एक ऐप की मदद से आसानी से प्लेटफॉर्म टिकट या जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं प्रोसेस:

अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर UTS ऐप डाउनलोड करें.
ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद आप होम पेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
वहां आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, DOB, जेंडर दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
OTP दर्ज करने के बाद आपका लॉगिन हो जाएगा.
इसके बाद आप अपनी पसंद के अनुसार टिकट बुक कर लें.
जैसे अगर आप ओखला का प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको 10 रुपये लगेंगे.
यहां अपने स्टेशन का नाम सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट करें.
आप अपने Wallet में रिचार्ज कर उससे आसानी से पेमेंट कर सकते हैं .
इसके अलावा आप Other Payment का भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
पेमेंट के बाद आपको ऐप में जाकर show ticket ऑप्शन दिखेगा.
show ticket में क्लिक करने पर आपको अपना टिकट दिख जाएगा.
सफर के दौरान इस ऐप की लें मदद
इसके  अलावा आप NTES (National Train Enquiry System) App की मदद से किसी भी ट्रेन का लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा RailMadad app 'रेल मदद' ऐप के जरिए आप किसी भी तरह की मेडिकल सुविधा, कोच में सफाई आदि कई मुद्दों शिकायत दर्ज या मदद ले सकते हैं.

Related Post