सेल-बीएसएल की गुआ अयस्क खदान ने माइंस सेफ्टी अवार्ड्स 2024 में प्रथम पुरस्कार जीता

finance-and-industry

सेल-बीएसएल की गुआ अयस्क खदान ने माइंस सेफ्टी अवार्ड्स  2024 में प्रथम पुरस्कार जीता


खान सुरक्षा में निरंतर सुधार और सतर्कता की संस्कृति को बढ़ावा देता है -निदेशक जे दास गुप्ता

 

चाईबासा।सेल-बोकारो इस्पात संयंत्र के झारखंड खान समूह के अंतर्गत आने वाले गुआ अयस्क खदान ने 28 जुलाई, 2024 को कोलकाता के बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रतिष्ठित खान सुरक्षा पुरस्कार 2024 में ओपन कास्ट मीडियम कैटेगरी माइंस में प्रथम पुरस्कार जीता है। यह कार्यक्रम खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में अखिल भारतीय खान सुरक्षा संघ द्वारा आयोजित किया गया था। उक्त पुरस्कार बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी  बीके तिवारी ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के  निदेशक प्रभारी श्अतानु भौमिक की उपस्थिति में प्राप्त किया। इस अवसर पर अधिशासी  निदेशक (खान)  जे दास गुप्ता, अधिशासी  निदेशक (कोलियरीज) अनूप कुमार, सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक  कमल भास्कर और बीएसएल, झारखंड खान समूह एवं कोलियरीज प्रभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि  राष्ट्रीय स्तर के खान सुरक्षा पुरस्कार ( एम एस ए ) 2024 का उद्देश्य पूरे भारत में खनन कार्यों में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना और सुरक्षा को बढ़ाना है। मौके पर सेल गुवा में बतौर अधिकारी सेवा दे चुके तथा बोकारों में पदस्थापित अधिशासी  निदेशक (खान)  जे दास गुप्ता ने उन्मुक्त हृदय सेल गुवा के बढते चरण की सराहना की । उन्होंने कहा कि एम एस ए का उद्देश्य कोयला, धातु और तेल एवं गैस खनन क्षेत्रों के प्रतिभागियों के बीच खान सुरक्षा प्रथाओं में उत्कृष्टता को पहचानना और पुरस्कृत करना है। सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए इन उद्योगों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करके, इस पहल का उद्देश्य खान सुरक्षा में निरंतर सुधार और सतर्कता की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

Related Post