किसानों के चेहरे पर खुशी धान रोपनी में व्यस्त हुए किसान

finance-and-industry

किसानों के चेहरे पर खुशी धान रोपनी में व्यस्त हुए किसान


भंडरा/ लोहरदगा :  विगत 01 अगस्त की रात से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है खेत खलिहान तालाब  कुंवाँ नदी सभी जगह जलस्तर बढ़ गया है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चौक चौराहे सड़क में लोगों का आवागमन बंद है कार्यालय बैंक स्कूल में लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर  है| 
क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं होने से लोग चिंतित थे. लोगों का कहना था कि इस वर्ष मानसून रूठ गया है जिसके कारण इस क्षेत्र का कृषि कार्य अत्यधिक प्रभावित हो रहा था,.बारिश नहीं होने के कारण किसान खेती का काम सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे थे .किसानों के खेतों में धान का  बिचड़ा  खराब हो रहा था .दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद किसान खेत में धान की रोपने में व्यस्त हो गए हैं. किसानों के व्यस्त होने से बाजार चौक चौराहे सभी जगह सन्नाटा छाया हुआ. दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से लोगों में खुशी देखी जा रही है.| किसान ग्रुप बना कर बारी बारी से खेतोँ मे धान रोपनी कर रहे हैं और कहीं कहीं तो मधुर गीतों से भी धान रोपनी कर रहे हैं, कहा जाता है की गाना मधुर संगीत गाकर धान रोपने से धान की उपज अच्छी होती है | लेकिन जो भी हो वर्षा होने से किसानों के चहेरे खिल गए है और खेतोँ की ओर किसान परिवार चल पड़ा है |

Related Post