रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल व बीएड कोर्स के शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि-अधिकतम 50 हजार तक मिलेंगे

finance-and-industry

रांची विश्वविद्यालय के वोकेशनल व बीएड कोर्स के शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि, अधिकतम 50 हजार तक मिलेंगे

रांची: रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों व कॉलेजों में चल रहे वोकेशनल कोर्स में कार्यरत अनुबंध शिक्षकों सहित बीएड कोर्स के शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि कर दी गयी है. प्रति शिक्षक न्यूनतम 6440 रुपये से अधिकतम 11400 रुपये की वृद्धि की गयी है. इन शिक्षकों का मानदेय अधिकतम 50 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. वहीं गेस्ट फैकल्टी के प्रति कक्षा मानदेय में भी बढ़ोतरी कर दी गयी है. अब इन शिक्षकों को स्नातक के लिए प्रतिकक्षा 600 रुपये तथा स्नातकोत्तर के लिए प्रति कक्षा 700 रुपये मिलेंगे. गेस्ट फैकल्टी को प्रतिमाह अधिकतम 50 कक्षा लेने की अनुमति दी गयी है. बढ़ा हुआ मानदेय जुलाई 2024 से लागू किया गया है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है. इधर, मानदेय में वृद्धि किये जाने पर वोकेशनल कोर्स शिक्षक संघ, झारखंड के अध्यक्ष डॉ अटल पांडेय ने स्वागत किया है. डॉ पांडेय ने कहा कि विवि प्रशासन ने शिक्षकों के दर्द को समझा और सम्मानजनक मानदेय देने का निर्णय लिया. इधर, अधिसूचना में कहा गया है कि इस मानदेय में तीन वर्ष तक किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जायेगी. इन शिक्षकों की पूर्णकालिक ड्यूटी होगी तथा प्रतिदिन कम से कम दो से तीन कक्षाएं नियमित रूप से लेनी होगी. बिना अनुमति के अन्य कार्यभार या अन्य कार्य नहीं करने होंगे. प्राचार्य/निदेशक/को-आर्डिनेटर द्वारा दिये गये कर्तव्यों का पालन / निर्वहन करना होगा.
वोकेशनल शिक्षकों को दिये जानेवाला मानदेय
क्रम--वर्तमान मानदेय--बढ़ा हुआ मानदेय

01--43560 रुपये--50,000 रुपये
02--43,500 रुपये--50 हजार रुपये

03--37510 रुपये--48 हजार रुपये
04--34100 रुपये--45 हजार रुपये

05--31460 रुपये--42 हजार रुपये
06--28600 रुपये--40 हजार रुपये

बीएड कोर्स के शिक्षकों का मानदेय

कॉलेज--वर्तमान मानदेय--बढ़ा हुआ मानदेय
केओ कॉलेज गुमला--45685 रुपये--अधिकतम 50 हजार रुपये

रांची वीमेंस कॉलेज--48300 रुपये--अधिकतम 50 हजार रुपये
डोरंडा कॉलेज--48300 रुपये--अधिकतम 50 हजार रुपये

Related Post