कांवरियों को टिकट लेने में नहीं होगी परेशानी-जसीडीह रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ मोबाइल टिकट काउंटर

finance-and-industry

कांवरियों को टिकट लेने में नहीं होगी परेशानी, जसीडीह रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ मोबाइल टिकट काउंटर

देवघर: आसनसोल रेल मंडल के कमर्शियल विभाग की ओर से सावन मेले के मद्देनजर लगातार कांवरियों की रेलवे की तरफ से हर चीज की सुख सुविधा दी जा रही है और उनकी सुरक्षा पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. अब कांवरियों के लिए चलता फिरता टिकट काउंटर उपलब्ध कराया जा रहा है.

आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर एस सिल्वर मार्शल ने बताया कि देवघर, जसीडीह स्टेशनों पर कांवरियों के लिए पूर्व रेलवे में पहली बार मोबाइल टिकट चालू किया जा रहा है. पहले जसीडीह स्टेशन पर मोबाइल टिकट की शुरुआत की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि इससे कांवरियों को टिकट के लिए काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी. टिकट की स्टेशन पर टीटी के हाथों में रहेगी. इस मशीन के माध्यम वे टिकट खरीद सकेंगे. टीटी से संपर्क करने पर वह खुद ही टिकट काटकर दे देंगे. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि 14 काउंटर होने के बावजूद काफी भीड़ हो जाती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोबाइल टिकट चालू किया जा रहा है. 20 मशीन का प्रपोजल मुख्यालय को दिया गया था. दो मशीनें आसनसोल मंडल को मिल चुकी हैं. इससे टिकट काटने का प्रशिक्षण टीटी को दिया जा रहा है. जल्द 20 और मशीनें आसनसोल मंडल में उपलब्ध हो जायेंगी. उन्होंने बताया कि इस मशीन से टिकट लेने पर डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा रखी गयी है.

बढ़े हैं यात्री और बढ़ी है रेलवे की आय
हर वर्ष जहां एक ओर कांवरियों की संख्या में वृद्धि हो रही है वहीं रेलवे की आय में भी वृद्धि हो रही है.

जसीडीह
वर्ष यात्री आय
2023 -14932 -10,46,540
2024 -27535 -24, 32, 585


बैजनाथ धाम
वर्ष यात्री आय
2023 -2599 -44345
2024 -4204- 1,13,900


बासुकीनाथ
वर्ष यात्री आय
2023 -1233 -46950
2024 -3733 -1,59,540


देवघर
वर्ष यात्री आय
2023 -2099 -76860
2024 5249- 2,52,610


कुल
वर्ष यात्री आय
2023 20863 -1214695
2024 40761 -2958635

Related Post