JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन शुरू, 22 जनवरी से होगी परीक्षा
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
JEE Main 2025: धनबाद-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 की तिथि जारी कर दी है. पहले सत्र की परीक्षा 22 जनवरी 2025 से शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. वहीं, रिजल्ट 12 फरवरी को जारी कर दिया जायेगा. पहले सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के साथ सोमवार से शुरू हो गयी. आवेदन 22 नवंबर रात नौ बजे तक कर सकते हैं.
कब तक कर सकेंगे शुल्क का भुगतान
जेईई मेन 2025 के लिए शुल्क का भुगतान 22 नवंबर रात 11:50 बजे तक हो सकेगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी की जायेगी. एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दी जायेगी. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवार जेईई (मुख्य) 2025 सत्र एक के लिए केवल ऑनलाइन मोड वेबसाइट jeemain.nta.nic.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा.
अप्रैल सत्र के लिए आवेदन 31 जनवरी से
जेईई मेन के दूसरे सत्र अप्रैल की परीक्षा एक से आठ अप्रैल के बीच आयोजित की जायेगी. रिजल्ट 17 अप्रैल को जारी कर दिया जायेगा. अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी 2025 तक कर सकते हैं. दोनों सत्र की परीक्षा ऑनलाइन होगी. जेईई मेन के स्कोर पर 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 56 हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन होगा. जेईई मेन की परीक्षा में शीर्ष 2.5 लाख रैंक तक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने का मौका मिलेगा.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post