झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्राक्टोरियल बोर्ड एवं एंटी रैंगिग कमिटी की कार्यशाला

Education-

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्राक्टोरियल बोर्ड तथा एंटी रैगिंग कमिटी द्वारा पाँच दिवसीय कार्यशाला का आरम्भ हुआ। इस कार्यशाला में यूजीसी के प्रावधान के तहत एन्टी रैगिंग, विषय पर साइकोलाजिकल वेलबीइंग तथा मोटिवेशन जैसे विषय पर चर्चा के लिए एमएसीपी सर्टिफाइट काउन्सलर मिस अदिति भसीन को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

साइ‌कोलाजिकल ट्रेनर भसीन ने प्रथम वर्ष एक अन्य सिनियर छात्रों के बीच इन्टरएक्टिव सेसन में कैम्पस लाइफ में सक्रिय भूमिका के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में अगले चार दिनो में व्यक्तित्व विकास, स्ट्रेस मैन्जमेन्ट, मोटिवेशन, इमोशनल हेत्थ जैसे अन्य विषयों पर सेसन होंगें।

कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रो के बी दास के मार्गदर्शन में प्राक्टोरियल बोर्ड के सस्दस्यों डा० मयंक रंजन, डा० रामकिशोर, डा० सीमा, डा० अरविन्द, डॉ रजनीकान्त पाण्डेय एवं श्री अमित कुमार ने सभी विभागध्यक्षों एवं डीन के सहयोग से किया

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post