डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिरिया में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोस्टर मेंकिंग एवं चित्राकण प्रतियोगिता
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा।भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहगामी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड,रॉ मटेरियल डिवीज़न, चिरिया लौह अयस्क खान के मुख्य महाप्रबंधक (खान) कमल भास्कर के दिशानिर्देशन में डीएवी में बच्चों की चित्राकण प्रतियोगिता की गई।डीएवी पब्लिक स्कूल सेल चिरिया में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता जागरुकता के तहत पोस्टर मेंकिंग एवं चित्राकण प्रतियोगिता बच्चों ने आकर्षक व प्रेरणा दायी पोस्टर बनाए ।
वरीय भौतिकी विज्ञान शिक्षक राकेश कु मिश्रा एवं वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य की अगुआई में स्कूलीबच्चों की प्रतियोगिता हुई ।वरीय भौतिकी विज्ञान शिक्षक राकेश कु मिश्रा ने बच्चों को बताया कि अपने कार्य स्थल से घर गांव मोहल्ले एवं देश को साफ और स्वच्छ रखने का सदैव प्रयत्न करते रहना चाहिए ।स्वच्छता में स्वस्थ शरीर,स्वस्थ आत्मा और स्वस्थ व उन्नतशील भारत का लक्ष्य छिपा हुआ है ।अतः हमें स्वयं को स्वच्छ रखते हुए अपने आसपास को भी साफ सुथरा रखना चाहिए और यह संदेश प्रत्येक को देश के सभी नागरिकों तक पहुंचना चाहिए ।वरीय हिंदी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने कहा कि स्वच्छ भारत का अभियान को लक्ष्य बना और अधिक आगे तक ले जाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया ।स्वच्छता का संदेश को अनुकरणीय बताया। ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में सुमित सेनापति, संजू शर्मा, ललित महतो,जितेंद्र त्रिवेदी, एस के पाण्डेय, किशोर झा ,व अन्य कई उपस्थित दिखे ।
कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में विद्यालय कर्मियों का अग्रणी योगदान रहा ।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post