श्री दिगंबर जैन के छात्र एवं छात्राओं ने लहराया परचम

Education-

श्री दिगंबर जैन के छात्र एवं छात्राओं ने लहराया परचम  

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

कोडरमा जिला योगासन के प्रतियोगिता जो 15 सितंबर को महेश्वरी भवन में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में श्री दिगंबर जैन के छात्र एवं छात्राओं ने मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 14 छात्रों ने भाग लिया और सब छात्रों ने मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया 4से 9 आयु वर्ग में तेज प्रताप सिंह तृतीय स्थान ऋषिका गुप्ता द्वितीय स्थान श्रेया गुप्ता तृतीय स्थान सृष्टि कुमारी द्वितीय स्थान प्रिया कुमारी तृतीय स्थान और 10 से 14 आयु वर्ग में अंकित  तृतीय स्थान सुहाना पंडित द्वितीय स्थान श्री तमा सेनगुप्ता द्वितीय स्थान माही कुमारी तृतीय स्थान भास्कर भारतीय चतुर्थ स्थान विशाल कुमार चतुर्थ स्थान आर्यन कुमार चतुर्थ स्थान प्राप्त किया विजेता प्रतिभागी को आयोजक कमेटी ने शील्ड एवं सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया सभी छात्रों का नेतृत्व योग शिक्षक सतीश कुमार सिन्हा ने किया योग व विद्या प्राचीन विद्या है जिसे शरीर और मन दोनों शांत रहता है सभी छात्रों की सफलता पर विद्यालय के संयोजक सुनील जैन छाबड़ा एवं कमेटी के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी साथ ही विद्यालय के सुपरवाइजर मुरारी कुमार सिंह और इंचार्ज अभिषेक जैन शास्त्री ने भी सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की योग टीम के साथ विद्यालय की शिक्षक सतीश कुमार सिन्हा भी अच्छी भूमिका में उन्हें विद्यालय पर उन्हों बधाई
साथ ही सभी छात्रों को विद्यालय में सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । मौके पर , वसंत कुमार , मानसी जैन, व्रजेश कुमार, विनय गिरी, कुनाल शर्मा, सोनाली सिंह, ऋतु जैन, पूजा कुमारी, सोनल कुमारी, संजना सिंह, जूही सिंह, सौम्या जैन, सुप्रिया गौरव,ममता जैन, प्रतीक्षा सिंह,  सूरज प्रकाश , राहुल कुमार,सतीश सिन्हा , मयंक सिंह, शुभम दारूका, आयुष सिंह आदि मौजूद रहे ।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post