रांची विश्‍वविद्यालय में नैक की तैयारियां जोरों पर, 19 नवंबर से टीम करेगी विजिट

Education-

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची : रांची विश्‍वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकों तथा गैर शैक्षणिक कर्मियों के साथ महत्‍वपूर्ण बैठक की. 19 नवंबर से रांची विश्‍वविद्यालय में नैक की टीम विजिट करने वाली है. इस बैठक में कुलपति ने सबों से अपना सर्वोत्‍तम देने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि हमें परिश्रम कर रांची विश्‍वविद्यालय के उत्‍कृष्‍ट ग्रेड प्राप्‍त करना  है।  इसके लिये हम सबों को एक टीम के रूप में काम करना है। कुलपति ने कहा कि हमारा मोराबादी परिसर सबसे महत्‍वपूर्ण है , हमने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, निदेशकों से कहा कि आप अपने यहां छोटी से छोटी चीज पर भी ध्‍यान दें । हमें अकादमिक कार्यों के साथ साथ  परिसर , भवन तथा अन्‍य चीजों को भी दुरूस्‍त रखना है।
कुलपति ने कहा की आप गैर शैक्षणिक कर्मी  हमारे युनिवर्सिर्टी के स्‍तंभ हैं।  विभागों को सुचारू रूप से चलाने में  आप लोग अहम योगदान दे  रहे हैं।  इसलिये इस नैक विजिट में भी आपका महत्‍वपूर्ण रोल  होने वाला है। उन्‍होंने कहा कि  समय कम है और हमें तैयारियों में जोर शोर से लगे रहना है। बिल्‍कुल समय पर आना है, टीम बना कर एक दूसरे विभाग की मदद करनी है। माननीय कुलपति सबों को दीपावली , छठ तथा भाई दूज की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर डॉ. बी.के. सिन्‍हा, डॉ. मुकुंद मेहता, डॉ. स्‍मृति सिंह, डॉ. जीएस झा,डॉ. राजकुमार, सभी विभागों के हेड, तथा कर्मी उपसिथत रहे।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post