मिशन एडमिशन : निजी स्कूलों में नामांकन के लिए मिल रहा फॉर्म

Education-

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता  

रांची : राजधानी के निजी स्कूलों में नये सत्र 2025-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्कूलों द्वारा फार्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जा रहा है. नामांकन फार्म 300 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में दिये जा रहे हैं. स्कूलों में कक्षा प्री नर्सरी के अलावा कक्षा पांचवीं तक के लिए भी फार्म दिये जा रहे हैं. अभिभावक नामांकन को लेकर स्कूल की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


- केराली स्कूल : 01 अक्तूबर से प्री-केजी, एलकेजी व यूकेजी के लिए फॉर्म ऑनलाइन मिल रहा है. शुल्क 1500 रुपये है.
- लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल : फॉर्म कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, प्रेप और कक्षा-1 से 5वीं तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दिया जा रहा है. शुल्क 1500 रुपये है.

- टेंडर हार्ट स्कूल : 05 अक्तूबर से प्री नर्सरी, नर्सरी, प्रेप के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म दिया जा रहा है. शुल्क 1200 रुपये है.
- डीपीएस : नवंबर के पहले सप्ताह से ऑनलाइन फार्म मिलेगा.

- जेवीएम श्यामली : दिसंबर के दूसरे सप्ताह से एलकेजी के लिए फॉर्म ऑनलाइन मिलेगा
- डीएवी कपिलदेव : 01 अक्तूबर से कक्षा नर्सरी के लिए फार्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दिया जा रहा है. शुल्क 1500 रुपये है.

- संत थॉमस स्कूल : 16 अक्तूबर से केजी-1 व केजी-टू के लिए फार्म ऑनलाइन मिलेगा. शुल्क 1500 रुपये रखा गया है.
- एसआर डीएवी, पुंदाग : फार्म नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जा रहा है. शुल्क 1500 रुपये है.

- शारदा ग्लोबल स्कूल : 04 नवंबर से नर्सरी से कक्षा 9वीं तक फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जा रहा है. शुल्क 1500 रुपये है.
- चिरंजीवी ग्रुप ऑफ प्ले स्कूल : फॉर्म 15 अक्तूबर से बेबी प्री नर्सरी से कक्षा तीन तक मिलेगा. शुल्क 1000 रुपये.

- चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल, होचर, कांके : 15 अक्तूबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म मिलेगा. शुल्क 1000 रुपये है.
- फिरायालाल पब्लिक स्कूल : फॉर्म मिल रहा है. नर्सरी से कक्षा दो तक, शुल्क 1500 रुपये. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों.

- सरला-बिरला स्कूल : फॉर्म कक्षा नर्सरी, केजी-1, केजी-टू, कक्षा-1 व 9वीं के लिए ऑनलाइन दिया जा रहा है. शुल्क 2500 रुपये. नौवीं के लिए 3000 रुपये.
- ऑक्सफोर्ड स्कूल : कक्षा नर्सरी, केजी एवं प्रेप कक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म दिया जा रहा है. शुल्क 1500 रुपये.

- गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, रातू : फॉर्म 24 अक्तूबर से मिलेगा. ऑनलाइन और ऑफलाइन, शुल्क 1000 रुपये.
- गुरुनानक स्कूल : फार्म एक अक्तूबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जा रहा है.

- सच्चिदानंद स्कूल : तीन नवंबर से ऑफलाइन फार्म प्री नर्सरी से प्रेप तक दिया जायेगा. शुल्क 1000 रुपये.
- मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल : 03 अक्तूबर से फॉर्म ऑफलाइन नर्सरी, केजी, प्रेप व कक्षा-1 से 7वीं तक दिया जा रहा है. शुल्क 1500 रुपये है.

- ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हेसाग : 05 नवंबर से नर्सरी से केजी तक. शुल्क 500 रुपये. फॉर्म ऑफलाइन दिया जायेगा.
- यूरो किड्स स्कूल, मोरहाबादी व कांके : फार्म ऑफलाइन प्ले ग्रुप, नर्सरी, लोअर केजी और अपर केजी के लिए दिया जा रहा है. शुल्क 1500 रुपये.

- वी वर्ल्ड प्ले स्कूल, कांके व बरियातू : फॉर्म प्ले ग्रुप और नर्सरी के लिए दिया जा रहा है. शुल्क 500 रुपये.

- गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल, मोरहाबादी और लालपुर : फॉर्म ऑफलाइन दिया जा रहा है. शुल्क 300 रुपये.
- ब्राइट एंजेल्स प्ले स्कूल, चुटिया : फॉर्म ऑफलाइन मिल रहा है. शुल्क 500 रुपये.

- लिटिल विंग्स स्कूल, बूटी मोड़ : 01 अक्तूबर से प्री नर्सरी से कक्षा सातवीं तक फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दिया जा रहा है. शुल्क 1000 रुपये.
- लिटिल एंजेल्स स्कूल : 21 नवंबर से फॉर्म मिलेगा.

- आरटीसी पब्लिक स्कूल, अनगड़ा : 04 नवंबर से फॉर्म ऑफलाइन मिलेगा. कक्षा नर्सरी से आठवीं तक.
- संत माइकल्स स्कूल, पंडरा व रातू : 03 अक्तूबर से कक्षा प्री केजी, केजी और प्रेप के लिए ऑफलाइन फॉर्म दिया जा रहा है. शुल्क 1500 रुपये.

- जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल : 03 अक्तूबर से फॉर्म दिया जा रहा है.
- किडजी प्री स्कूल, कांके रोड : 15 अक्तूबर से प्ले ग्रुप, नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर केजी कक्षा के लिए ऑफलाइन फॉर्म मिलेगा. शुल्क 500 रुपये.

- एस्कॉर्ट इंटरनेशनल स्कूल : 21 नवंबर से फॉर्म मिलेगा.
- हिल टॉप पब्लिक स्कूल : 01 नवंबर से फॉर्म नर्सरी, केजी, प्रेप और कक्षा-1 से 8वीं तक ऑफलाइन मिलेगा. शुल्क 600 रुपये.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post