नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेता पुरस्कृत
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के पावन अवसर पर नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय होचर, कांके, रांची का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बिरेन्द्र साहु ने भगवान बिरसा मुंडा, भारत माता सहित अन्य देशभतों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ बिरेन्द्र साहु ने कहा खेलकूद जहां एक ओर तन और मन को मजबूत करता है, वहीं बच्चों को लक्ष्य तक पहुंचने की जिज्ञासा को उद्वेलित करता है। उन्होंने कहा भगवान बिरसा मुंडा झारखंड ही नहीं बल्कि देश का गौरव है। इनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें नशा मुक्त समाज का निर्माण के साथ-साथ अपनी सनातन धार्मिक - सांस्कृतिक अवधारणाओं पर अटूट विश्वास रखते हुए समाज को सशक्त बनाना वर्तमान पीढ़ी का कर्तव्य बनता है।
खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, मैराथन दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, बोरा दौड़, सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़, मेंढक दौड़ के साथ-साथ बिस्किट रेस सम्मिलित था।
सीनियर समूह कबड्डी में बालकों एवं बालिकाओं के शिवाजी हाउस तथा जूनियर समूह कबड्डी में बालक एवं बालिकाओं के बिरसा मुंडा हाउस विजेता रहा। सीनियर समूह खो - खो बालकों का शिवाजी हाउस एवं बालिकाओं का भगत सिंह हाउस तथा जूनियर समूह के भगत सिंह हाउस एवं बिरसा मुंडा हाउस विजेता रहा।
मैराथन दौड़ में बालक समूह के अर्पित उरांव, राहुल महतो एवं शिव उरांव तथा बालिका समूह के निशा कुमारी, विद्या मुंडा एवं माही उरांव ने अपने-अपने समूह में प्रथम स्थान पर रहे।
100 मीटर दौड़ में बालिका समूह के खुशी कुमारी व सुर्भा कुमारी एवं मोनिका कुमारी तथा बालक समूह के इशांत उरांव, बदल मुंडा, सिक्की उरांव एवं उत्तम उरांव, 200 मीटर दौड़ में बालिका समूह के राखी कुमारी, बिष्टि कुमारी, दीपिका उरांव व स्वाति कुमारी तथा बालक वर्ग में नवाब अंसारी, रोहन टोप्पो व सनी मुंडा तथा 400 मी बालिका समूह के भारती कुमारी, विद्या मुंडा एवं कशिश मुंडा तथा बालक वर्ग के अर्पित उरांव, आयुष उरांव एवं नितेश मुंडा प्रथम स्थान प्राप्त किये। सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
बालक समूह के अर्पित उरांव, अमित उरांव, अभिषेक कुमार व शिव लोहरा तथा बालिका समूह के निशा गाड़ी, रिया उरांव व दीपिका कुमारी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किए जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post