जापान के मास्टर का मनाया गया 83वाँ जन्मदिन

Sports

जापान के मास्टर का मनाया गया 83वाँ जन्मदिन 

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुरुओ के गुरु , ऐसे महान गुरु हमारे साथ थे । लेकिन आज हमारे साथ उनकी सिक्छा और आशीर्वाद हमारे साथ है । जिनका नाम कत्सयूकी फुकातोशी है जिंनका जन्मदिन हम सभी  कराटेकर आज मना रहे है , सिंहान शहजाद क़ुरेशी जी ने बताया कि फुकातोशी मास्टर एक ऐसे मास्टर थे जिन्होंने मास्टर चोगुन मियगी  के अंडर में डायरेक्टली ट्रेनिंग किया था , जिसमें जित्सुयोगी  जी JKF के फाउंड थे उनके अंडर में ट्रेनिंग लेकर 9th DAN ब्लैक बेल्ट एवं हंसी की उपाधि उनसे लीए थे । उसके बाद फुकातोशी जी ने को गोगन यमा गुची जी एक अच्छे फाइटर एवं एक अच्छे ट्रेनर थे । उनके अंडर में रहकर  1st DAN से लेकर 7 DAN तक उनसे ट्रेनिंग ली थी । उसके अलावा ईची मिया जातो  जो बहुत ही अच्छे एवं एक कामयाब GOJU RYU के मास्टर माने जाते है , जो आज JUNDO KAN STYLE के नाम से फेमस है  जिनका DOJO का नाम होम्बो DOJO है जो टोक्यो जापान मे स्थित है होम्बो DOJO में जाकर हमारे मास्टर क्योशी एल नागेश्वर राव जी ने भी ट्रेनिंग की है पिछले महीने टोक्यो जापान से आए मास्टर केनची हतानो ने भी फुकातोशी मास्टर की बहुत तारीफ की और कहा आज भी हम लोग उनको बहुत याद करते हैं। फुकातोशी मास्टर के जन्मदिन के अवसर पर सिंहा शहजाद क़ुरेशी ने तमाम कराटेकरो को GOJU RYU स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर रोहित , सुहेल , हिमांशु , रौनक , इंद्राणी , अनूप , लावण्या , आदित्य , प्राची , स्नेह , श्रुति , तृषा , सौम्या , कशिश , तनु , नैतिक , सक्षम , आरव , अंश , आमना ,अफ्फन अली, हर्ष आदि मौजूद थे।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post