खिलाड़ी नशे से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी : मंत्री दीपक बिरुवा

Sports

खिलाड़ी नशे से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी : मंत्री दीपक बिरुवा

- आदिवासी उरांव समाज खेल एवं सांस्कृतिक संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबाल एवं खेलकूद प्रतियोगिता सह मिलन समारोह का समापन

- ट्राई ब्रेकर के माध्यम से कुर्सी की टीम जीत दर्ज कर बनी विजेता

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

*चाईबासा।शहीद राम भगवान केरकेट्टा कर्मा त्यौहार के अवसर पर सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में आदिवासी उरांव समाज खेल एवं सांस्कृतिक संस्थान की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबाल एवं खेलकूद प्रतियोगिता सह मिलन समारोह का समापन बुधवार को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि को रूप में माननीय मंत्री दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, त्रिशानु राय शामिल हुए। जिनके हाथों प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला सेताहाका सीकेपी बनाम कुर्सी के बीच खेला गया। अंत में ट्राई ब्रेकर के माध्यम से कुर्सी की टीम जीत दर्ज कर विजेता बनी। इस दौरान मंत्री श्री दीपक बिरुवा ने कहा कि खिलाड़ी नशे से दूर रहकर लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चल रही है, ताकि राज्य के खिलाड़ी अधिक से अधिक योजनाओं का भी लाभ ले सके। इस मौके पर माननीय मंत्री जी ने उरांव समाज के लिए एक सामुदायिक भवन बनवा देने की घोषणा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के संरक्षक संचू तिर्की, लक्ष्मण बरहा, सहदेव किस्पोट्टा  बिरसा कच्छप, कानू कच्छप, बाबूलाल बरहा, अनिल लकड़ा, मंगल खलखो, कृष्णा टोप्पो, लालू कुजूर, दुर्गा खलखो, डोमा मिंज, धर्मा तिग्गा, भगवान दास तिर्की, दिलीप बरहा समेत अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post