करमा पर्व के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय शहीद राम भगवान फुटबॉल प्रतियोगिता

Sports

आदिवासी उरांव समाज संघ द्वारा करमा पर्व के उपलक्ष्य पर दो दिवसीय शहीद राम भगवान फुटबॉल प्रतियोगिता का आज हुआ शुभारंभ, कल होगा फाइनल

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: मंगलवार को स्थानीय सिंहभूम एसोसिएशन फुटबॉल मैदान में शहीद राम भगवान केरकेट्टा दो-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव एवं उरांव समाज के अध्यक्ष संचू तिर्की के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l विदित हो कि यह प्रतियोगिता पिछले 40 वर्षों से लगातार आदिवासी उरांव समाज संघ के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है 17- 18 सितंबर को हो रहे इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम के अलावे धनबाद पुरुलिया बोकारो आदि 40 टीमों भाग ले रही है।
मंगलवार को संपन्न हुए प्रथम राउंड में कंकुसी की टीम आयता को 1-0 से हराया, हेंसला राजनगर ने भी स्थानीय कुम्हार टोली को 1-0 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर गई। इसी प्रकार हेस्साडीह ने तेलेंगाखुरी को 1-0 से, कुर्सी ने बास्केनगर टाटा गमहरिया को पेनल्टी में 2- 1 से , रुंगसाई ने भालूपानी को 2- 0 से, आनंदडीह खरसावां ने स्थानीय टीम चित्रोटोला को 3- 0 से, पठानमारा ने सरजोमडीह को 1- 0 से, पुलहातु ने मुंडादेव को 4-1 से, टोंकाटोला ने सोखानडीह को चित पठ के जरिए द्वितीय राउंड में प्रवेश कर अपना स्थान बना लिया है इसी प्रकार राजनगर ने मोसोडिह सीनी 1- 0 से हराकर,नदी पार ने पंप रोड चक्रधरपुर को चित पठ के द्वारा द्वितीय राउंड में अपना स्थान बना लिया है, मौदी की टीम ने चांडिल को 1- 0 से, बंगाल टाइगर पुरुलिया ने कोकचो को 1- 0 से, स्थानीय टीम बानटोला ने धनबाद ब्लैक डायमंड को 1- 0 से, ईचापुर ने सांकोसई टाटा को 2- 0 से, मेरीटोला ने बोकारो के टीम को पेनाल्टी शूट में 3- 2 से, सेताहाका ने मंडलसाई चक्रधरपुर को 2- 1 से हराकर द्वितीय राउंड में प्रवेश कर चुकी है।
कल यानी 18 सितंबर बुधवार को द्वितीय राउंड का एवं आगे के राउंड का मैच कल सुबह 7:00 से आरंभ हो जाएगा,साथ ही फाइनल खेल भी कल ही खेला जाएगा इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार के दीपक बिरूवा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक चक्रधरपुर सुखराम उरांव,उप विकास आयोग संदीप कुमार मीणा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनिमेष रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बड़ाईक आयोजन में शामिल होंगे आयोजन के पहले दिन के खेल को सफल बनाने में समाज के पदाधिकारी संचू तिर्की, सहदेव किस्पोट्टा,अनिल लकड़ा, बाबूलाल बरहा,दुर्गा खलखो,लालू कुजूर, कृष्णा टोप्पो के अतिरिक्त विष्णु मिंज, संजय निमा,अजीत कच्छप, महावीर बरहा,गणेश कच्छप, राजकमल लकड़ा, पंकज खलखो, मथुरा कोया, सुमित बारह, विक्रम खलखो, मंगल खलखो, रोहित खलखो, बंटी मिंज, शानू कच्छप, आशीष खलखो, महेश तिर्की, सुभम लकड़ा , चंदन कच्छप, तेजो कच्छप, भोला कुजूर,का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post