खाटू वाला श्याम तेरी शरण में आ गयो श्याम प्रभु तेरे नैना में समा गयो

Religious

खाटू वाला श्याम तेरी शरण में आ गयो श्याम प्रभु तेरे नैना में समा गयो......

एकादशी को ले निकली श्याम बाबा की निशान यात्रा भजन कीर्तन में झूमते रहे श्रद्धालु

फोटो,निशान यात्रा में शामिल श्याम महिला मंडल की सदस्य गण
श्याम मित्र मंडल के द्वारा आयोजित भजन संध्या में शामिल श्रद्धालु भक्त

कोडरमा-झुमरी तिलैया एकादशी को लेकर पूरे अभ्रक नगरी में भक्ति भाव के साथ श्याम बाबा की पूजा अर्चना के साथ-साथ श्याम बाबा का श्रृंगार ,ज्योत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के झंडा चौक स्थित दुर्गा कंपलेक्स मां दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना कर निशान यात्रा निकल गई। पूजा अर्चना पंडित जीवकान्त झा ने कराई। इसमें यजमान के रूप में शीतल शर्मा शामिल हुई। निशान यात्रा में एक सुसज्जित वाहन में बाबा श्याम का दरबार साथ-साथ चल रहा था।  निशान यात्रा ओवरब्रिज, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान निशान यात्रा में शामिल महिलाएं के द्वारा खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो  श्याम प्रभु तेरो नैना में समा गयो......। जलती रहे खाटू वाले ज्योत तेरी जलती रहे.......। देते हरदम सांवरे तू हारे का साथ......। हाथों में लेकर निशान चले खाटू धाम......। सांवली सरकार को प्रणाम यह हमारा है......। निला रे मैंने श्याम से मिला दे जैसे भजनों से इलाका गूंजईमान होता रहा। निशान यात्रा में कृतिका मोदी, अंजुला खाटूवाला, ज्योति शेखावत, पूजा शर्मा, बबीता जोशी, प्रीति जगनानी, शालिनी सेठ ,सारिका केडिया आदि उपस्थित थीं। वहीं दूसरी ओर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्याम मित्र मंडल के द्वारा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक सिंगार किया गया। ज्योत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भजन गायक सीमा सहल,संगीता जेठवा, अनुराधा देवी,धीरज पांडेय, दीपक बसंत, शौर्य तर्वे, आदि ने राजस्थानी भोजपुरी क्लासिकल आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों को खूब झुमाया। कार्यक्रम में विमल पच्चीसिया, विवेक सहल ,दीपेश जेठवा,मनोज जोशी, रंधीर कपसिमे, पंकज तर्वे, संजय सुद, बृजमोहन महेश्वरी, विनोद पिलानिया,  सत्यम कुमार, रंजीत श्रीवास्तव, प्रवीण पटेल, पप्पु अग्रवाल, दिनेश कपसिमे, आदि उपस्थित थे। इसके अलावा खाटू श्याम राजस्थान के लिए भी कई श्याम भक्त खाटू रवाना हुए हैं इसमें मुख्य रूप से पप्पू सिंह, गिरधारी सोमानी, विकास बैसखियार, अविनाश कपसिमें, विकास अठघरा, जोशी कुमार, गौरी भगत, मधु सिंह सहित कई श्रद्धालु भक्त का नाम शामिल हैं। वही रिंग्स से खाटू 18 किलोमीटर  निशान यात्रा में शामिल हुए।

Related Post