बाल कांवर यात्रा, झामुमो सांसद महुआ माजी ने आरती उतारकर किया रवाना

Religious

रांची में निकली बाल कांवर यात्रा, झामुमो सांसद महुआ माजी ने आरती उतारकर किया रवाना
रांची: कृष्णा नगर कॉलोनी से रविवार की सुबह बाल कांवर यात्रा निकली. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने शिव-पार्वती की आरती उतार कर 100 बाल कांवर यात्रियों को रवाना किया. श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा रविवार की सुबह 9:15 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी (रातू रोड) स्थित श्री हरिओम मंदिर से बाल कांवर यात्रा निकाली गई. मुख्य अतिथि झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने शिव-पार्वती की जीवंत झांकी की आरती उतारकर नन्हें-मुन्ने बाल कांवरियों को पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर के लिए रवाना किया.

रांची की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित श्री हरि ओम मंदिर से सभी बाल कांवर बोल बम के नारे के साथ कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी चौक चौराहों, मेट्रो गली चौक, रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में सुबह 11:15 बजे पहुंचे और सूरजभान सिंह और सुमित सिंह के विशेष प्रयास से पटना से मंगाए गए गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक किया गया. जलाभिषेक करने के बाद बच्चों को समिति द्वारा नाश्ते के पैकेट और उपहार स्वरूप खिलौने दिए गए. इस कांवर यात्रा में श्री शिव पार्वती की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही. बाल कांवर यात्रा का नरेश पपनेजा के चौक, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी एवं झंडा चौक द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं श्रद्धालुओं के बीच फ्रूट जूस एवं नाश्ते का वितरण किया गया.

मौके पर शामिल हुए रांची शहर के विधायक सीपी सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, राजेश गुप्ता ‘ छोटू’,ललित ओझा, राजेश सिंह ‘ सन्नी’ ने भी शिव पार्वती की आरती उतारी और बोल बम के नारे लगाकर नन्हे मुन्ने बाल कांवरियों का उत्साह बढ़ाया. बाल कांवर यात्रा में हरविंदर सिंह बेदी, नंद किशोर अरोड़ा, नरेश पपनेजा, हरीश अरोड़ा, पूर्व पार्षद अशोक यादव, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता, उज्ज्वल सिन्हा, कुमार राजा, संस्थापक नन्द किशोर सिंह चंदेल समिति के अध्यक्ष गुलशन मिड्ढा, मुख्य आयोजक राजू काठपाल, महासचिव जीतू अरोड़ा, नरेश मक्कड़, अरुण जसूजा, मनीष मिढ़ा, विशाल अरोड़ा, भरत मुंजाल, पिया बर्मन, बिंदू,ललिता, अंजना एवं नीलम समेत अन्य शामिल हुए.

Related Post