बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए विहिप बजरंग दल का 35 सदस्यीय जत्था 5 अगस्त को जमशेदपुर से होगा रवाना-अरूण सिंह

Religious

बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए विहिप बजरंग दल का 35 सदस्यीय जत्था 5 अगस्त को जमशेदपुर से होगा रवाना-अरूण सिंह

विश्व हिन्दू परिषद की इकाई बजरंग दल के 35 सदस्यी जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए 5 अगस्त को कूच कर रहा है, 2004 से शुरू की गई यह यात्रा निरंतर जारी है

2002 में आतंकवादियों द्वारा बुढा  अमरनाथ मंदिर में हमला किया गया था। परंतु बाबा बुढा अमरनाथ मंदिर में एक ज़रा सी भी आंच नही है।हमले के लिए किऐ गये रैकेट लॉचर के गोले एक भी नही फटे आज भी वहां पर रोकेट लॉचर के गोले वहां पडें हुए है। डरे सहमे भक्त मंदिर का दर्शन करने नहीं जा पा रहे थे तभी विहिप के 2004 मुंबई में हुए एक अधिवेशन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा बुढा  अमरनाथ यात्रा की शुरुआत की गई तब से लेकर अब तक देश के कोने-कोने से बजरंग दल के सदस्यों ने यात्रा की शुरुआत की और तब से लेकर अब तक देश के कोने-कोने से यह यात्रा निरंतर जारी है इसी क्रम में 5 अगस्त को जमशेदपुर से 25 महिलाओं और 10 पुरुष कुल मिलाकर 35 बजरंग दल के सदस्यों का जत्था जलियांवाला बाग ट्रेन से यात्रा के लिए कूच करेगा, इस दौरान उनके द्वारा अन्य तीर्थ स्थलों का भी भ्रमण किया जाएगा।जमशेदपुर से इस यात्रा का नेतृत्व बबली सोनम एंव आदित्य वर्मा करेगे।इसकी जानकारी विहिप सेवा प्रमुख अरूण सिंह ने दी।

Related Post