देवघर में देवतुल्य श्रद्धालुओं को गर्मी व उमस से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से Mist cooling system व इंद्र वर्षा की सुविधा की गई है-देखें वीडियो

Religious

देवघर में देवतुल्य श्रद्धालुओं को गर्मी व उमस से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से Mist cooling system व इंद्र वर्षा की सुविधा की गई है, देखें वीडियो

देवघर ।राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के कई मायनों में खास है। ऐसे में इस कड़ी बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से मिस्ट कूलिंग सिस्टम (Mist cooling system) का उपयोग किया जा रहा है, ताकि जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं को लगातार उमस भरी गर्मी में ठंडक महसूस होती रहें।

इसके अलावे मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग जलार्पण हेतु कतारबद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संस्कार मंडप के दोनों तलों पर किया गया है। साथ ही नेहरू पार्क होल्डिंग पॉइंट के दोनों पंडाल में मिस्ट कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसके अलावे कांवरिया पथ में दुम्मा से खिजुरिया तक गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कावड़िया पथ व रुटलाइन में इंद्र वर्षा की व्यवस्था के अलावा आवश्यक अनुसार पानी के फुहारों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Related Post