खाटूनरेश का महास्नान उत्सव अनुष्ठान संपन्न
खाटूनरेश का महास्नान उत्सव अनुष्ठान संपन्न
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची : श्री श्याम मित्र मंडल रांची द्वारा संचालित व निर्मित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज भौमवती अमावस्या के अवसर पर खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार खाटूनरेश का महास्नान उत्सव अनुष्ठान विविध कार्यक्रमों के भक्ति के सागर में संपन्न हुआ। प्रातः 5:30 बजे मंगल आरती व बाल भोग अर्पित किया गया।
श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंगला आरती के बाद सभी गर्भगृहों में पर्दा लगा करके महास्नान अनुष्ठान मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा की देखरेख में प्रारंभ किया गया । गंगाजल दूध दही शहद चीनी केसर जल शुद्ध जल आदि से खाटू नरेश का महास्नान वैदिक ढंग से करवाया गया। खाटूनरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को नवीन पोशाक पहनाया गया। इसके बाद लाल डच गुलाब पीला डच गुलाब मुर्गन लाल गेंदा पीला गेंदा बेली रंगन मोती रजनीगंधा तुलसी दल की मोटी मोटी फूल मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया। इसके साथ ही
श्री शिव परिवार श्री हनुमान जी महाराज लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी गरुड़ जी रिद्धि सिद्धि प्राचीन तैल चित्रों व गुरुजनों के तैल चित्रों की विशेष सजावट की गई । श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि वर्ष में एक बार खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार श्याम बाबा लगभग 15 दिनों तक लगातार श्यामल रूप में रहते हैं। श्याम रूप में ही खाटू नरेश भक्तों को आशीर्वाद तथा स्नेह लूटाते हैं। सरावगी ने बताया की जन्माष्टमी के बाद रविवार को भगवान की छट्टी मनाई गई। अमावस्या का सभी अनुष्ठान संपन्न होने के सभी गर्भगृहो का पर्दा खोल दिया गया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्तजनों ने खाटूनरेश की जय जयकार करके प्रभु के दर्शन किए। प्रातः 8:30 बजे श्रृंगार आरती की गई पंचमेवा का भोग अर्पित किया गया। त्रिपुरारी प्रसाद सिंह कल्पना सिंह अभिषेक आनंद बबीता आनंद डॉ अमितेश डॉ जूही गर्ग डॉ सी एन सिंह आयुष्मान सिंह अभिषेक सिंह मलिक रानी बेबी कल्याणी माधव ने संयुक्त रूप से अमावस्या अनुष्ठान उत्सव की सभी सेवा निवेदित कर बाबा के दरबार में मत्था टेका । इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू अनिल नारनोली प्रवीण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
117 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हनुमान रोड के श्री श्याम मंदिर में आज संध्या 4:30 बजे से 117वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने श्री हनुमान जी महाराज की पावन ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेडा चना गुड़ फल का प्रसाद चढ़ाकर पाठ वाचक तथा श्री रामचरितमानस ग्रंथ का पूजन किया । पूरा मंदिर परिसर हनुमान जी महाराज की आराधना में लीन रहा । पाठ के बाद हनुमान जी महाराज की विशेष आरती की गई। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में श्रवण ढानढनिया राजेश जायसवाल अनिल नारनोली स्नेह पोद्दार ने सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया ।
प्रातः 8.20 से 12.30 बजे तक उसके बाद संध्या 4:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक हजारों की संख्या में भक्त जनों ने श्री श्याम बाबा के दर्शन किए । दरबार में माथा टेका। अनोखा श्रंगार देख भक्त भाव विभोर हो रहे थे। खाटूनरेश के भक्तों में अमावस्या का दिन विशेष दिवस होता है। शनिवार को श्री गणेश चतुर्थी उत्सव
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को श्री गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया जाएगा । प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की विशेष श्रृंगार व मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का भी भव्य श्रृंगार करके प्रातः 8:30 श्रृंगार आरती की जाएगी। मंदिर में निर्मित लड्डू का विशेष भोग संध्या 6 बजे लगाया जाएगा। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।
Related Post