श्री श्याम मण्डल रांची के 57 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव
श्री श्याम मण्डल रांची के 57 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: श्री श्याम मण्डल रांची के 57 वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के चौथे दिन अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री श्याम प्रभु का प्रातः में मंगल आरती के पश्चात नवीन वस्त्र व अत्यंत मनमोहक श्रृंगार किया गया । प्रातः 8 बजे से 250 महिला एवम पुरुष द्वारा सुन्दर काण्ड का सस्वर पाठ किया गया तथ पश्चात 11 बजे से स्थानीय भजन मण्डलीयां श्री हनुमान मण्डल , रांची - श्री शिव भक्त मण्डल ,रांची , ने एक से बढ़ कर एक भजनों की गंगा श्री श्याम प्रभु के चरणों में अर्पित किया जिससे मन्दिर में आए हुए भक्तगण भाव विभोर होने पर मजबूर हो गए । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को भक्तों द्वारा 501 सवामणी का भोग अर्पित किया गया साथ ही दो हजार भक्तों के सवामणी का पूर्ण प्रसाद ग्रहण किया । आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था मनासा ( नीमच) से पधारी प्रसिद्ध भजन गायका कनिका ग्रोवर ने
हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़े नसीब संवरते हैं
दर दर भटका मिल न पाई मंजिल
कुछ ना चाहूं तुझे बाबा बस इतना है कहना जीवन की बस एक मंजिल तेरी शरण में रहना
जीने को जी रहे थे बात कुछ नहीं थी तेरे बिना श्याम औकात कुछ नही थी
तुम पग पग पर समझाते हम फिर भी समझ नहीं पाते इत्यादि भजनों की लय पर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही सम्पूर्ण दिवस मन्दिर में आए हुए भक्तगण के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा था ।
कार्यक्रम के अंत में श्याम मण्डल के मंत्री धीरज बंका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा श्री श्याम मोहत्सव श्री श्याम मण्डल के अधिकृत यू ट्यूब चैनल पे प्रसारण किया गया । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में नितेश लाखोटिया , लल्लू सारस्वत , महेश सारस्वत , लड्डू सारस्वत , जितेश अग्रवाल , विजय शंकर साबू , अरुण धनुका , अजय रूंगटा , कुणाल जलान , मनोज ढांढनीयां का विशेष सहयोग रहा ।
Related Post