रांची के श्याम मंदिर में चांदन द्वादशी का आयोजन, श्रीश्याम प्रभु को खीर-चूरमा का भोग अर्पित
रांची के श्याम मंदिर में चांदन द्वादशी का आयोजन, श्रीश्याम प्रभु को खीर-चूरमा का भोग अर्पित
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: श्रीश्याम मण्डल द्वारा अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आज खाटू नरेश श्याम बाबा को चांदन द्वादशी के पावन अवसर पर प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक श्री श्याम प्रभु को खीर-चूरमा का भोग अर्पित किया गया. आज के भोग के मुख्य यजमान बिनोद सारस्वत अपने पूरे परिवार के साथ श्याम बाबा को खीर चूरमा का भोग अर्पित किए. सर्वप्रथम मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला , मंत्री धीरज बंका एवं सारस्वत परिवार द्वार गणेश पूजन कर मन्दिर में विराजे वीर बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी पूजन कर विभिन्न प्रकार के फल एवं मिष्ठान अर्पित कर श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमे का भोग अर्पित किया.
इस अवसर पर पूरा मन्दिर परिसर हारे के सहारे की जय - लखदातार की जय जयकारों के गूंज उठा. द्वादशी के दिन श्री श्याम प्रभु का प्रिय भोग खीर चूरमा को लेने भक्तगण कतारबद्ध होकर प्राप्त कर रहे थे साथ ही श्री श्याम मण्डल के कार्यकर्ता आए हुए भक्तजनों को ठंडा शुद्ध पिय जल का वितरण कर रहे थे तथा उनके चरण पादुका को रखने की उत्तम व्यवस्था बना हुआ था । आज के खीर चूरमा का भोग श्री श्याम मन्दिर में ही निर्मित किया गया तथा 250 से ज्यादा भक्तजनों प्रसाद प्राप्त किया ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय साबू , विकाश पाडिया , विवेक ढांढनीयां, राजेश सारस्वत , नितेश केजरीवाल , राजेश सारस्वत , राकेश सारस्वत, महेश सारस्वत।, नितेश लखोटिया , अमित जलान का सहयोग रहा
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post