सुहागिन महिलाओं ने किया तीज की पूजा

Religious

सुहागिन महिलाओं ने किया तीज की पूजा

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: महादेव कॉलोनी, सदर बाजार जगन्नाथ मंदिर, ग्वाला पट्टी शिव मंदिर, मेरी टोला शिव मंदिर, सहित शहर चाईबासा के विभिन्न मंदिरों और मुहल्लों घरों में शुक्रवार को सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रख पति की लंबी आयु को लेकर हरतालिका तीज की पूजा की। इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती एवं भगवान गणेश से प्रार्थना कर आर्शीवाद लिया। शादीशुदा महिलाएं नए लाल वस्त्र पहनकर, हाथों में मेहंदी लगाकर, सोलह श्रृंगार कर मंदिर पहुंचे, जहां पर शुभ मुहूत में भगवान शिव और मां पर्वती एवं गणेश की पूजा की। तत्पश्चात हरतालिका तीज की कथा सुनी। माता-पार्वती पर सुहाग (श्रृंगार) का सारा सामान चढ़ाया। भक्तों में मान्यता है कि जो सभी पापों को हरने वाला हरतालिका व्रत को विधि-विधान से किया जाता है। उसके पति (सुहाग) की रक्षा स्वयं भगवान शिव करते हैं।

Related Post