श्रीमद् भगवत कथा का हुआ आयोजन

Religious

श्रीमद् भगवत कथा का हुआ आयोजन

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: आज स्थानीय खिरवाल बैंक्विट हॉल, चाईबासा में श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन किया गया, भागवत कथा में स्वामी श्री हिमांशु जी महाराज के द्वारा  की गई ,चिरानिया भवन अमला टोला चाईबासा में पूर्वजों के पितर जी महाराज के नाम नमन करते हुए परिवार के द्वारा पूजा अर्चना की गई, कथा से पहले झांकियां तथा  कलाकारो द्वारा भजन का आयोजन किया गया,कथा का आरंभ में  गुरु जी ने भगवान श्री नरसिंह अवतार का आज व्याख्या की ,कथा में ब्रज धाम वृंदावन से आए श्री स्वामी श्री हिमांशु जी महाराज ने तीसरे दिन की कथा में प्रभु अवतार एवं उपासना एवं जड़ धारण की कथा सुनाई, महाराज जी ने पहला चरित्र पर कहा की संतान पर पिता का अधिकार होता है अगर पिता पुत्र को फटकारे तो पुत्र को क्रोध नहीं करना चाहिए , श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर चौथमल चिरानिया, दयाराम चिरानिया, शिवरतन चिरानिया, राजकुमार चिरानिया, सुशील कुमार चिरानिया, गौरीशंकर चिरानिया, दिलीप कुमार चिरानियां, संजय कुमार चिरानिया, धीरज, पंकज, निक्कू एवं परिवार के महिलाओं द्वारा गुरु जी का स्वागत किया गया।

Related Post