पति की लंबी आयु को लेकर सुहागिन महिलाओं ने तीज व्रत की पूजा अर्चना

Religious

पति की लंबी आयु को लेकर सुहागिन महिलाओं ने तीज व्रत की पूजा अर्चना

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गुवा। गुवा एवं आसपास के क्षेत्र में हरितालिका तीज व्रत महिलाओं के द्वारा सामूहिक रूप से पूरी श्रद्धा एवं उन्मुक्त हृदय से मनाया गया। इस दौरान तीज व्रत कर रहे सुहागिन महिलाएं पूरे दिन भर निर्जला उपवास रहकर दूसरे दिन अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर उपवास तोड़ेगी।
     इस अवसर पर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर व व्रत कथा का श्रवण कर भगवान शिव की स्तुति की। पूजा करा रहे पंडित लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया कि भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए माता पार्वती ने वन में रहकर तपस्या की थी। इस व्रत को करने से पति की लंबी आयु तथा महिलाओं के प्रति दीर्घायु होने के साथ-साथ व्रत कर्ता महिलाओं के सभी इच्छाएं की पूर्ति होती है।

Related Post