समीर हाइबुरु के बेहतरीन गोल के बदौलत देवगम स्पोर्ट्स चैंपियन
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा:-सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में नवयुवक संघ के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मैच आकाशवाणी क्लब बड़ा चीरु फुटबॉल टीम और देवगम स्पोर्ट्स के बीच हुई। जिसमें समीर हाइबुरु के बाएं पैर से किए गए बेहतरीन कलात्मक गोल के बदौलत 1-0 देवगम स्पोर्ट्स की टीम ने आकाशवाणी की टीम को पराजित कर विजेता बनी।
वहीं फोर्टि प्लस टीमों के मुकाबले में बीएल स्पोर्ट्स की टीम ने जेएमएम स्पोर्ट्स को टाइ ब्रेकर में 3-2 से पराजित जीत हासिल किया।
मैच के रेफरी बिरजू मुंदुईया,मदन सिंह चाकी,बबलू तियू,सोंगा सुंडी और सिंगराय देवगम थे।
विजेता टीमों को मुख्य अतिथि झामुमो के प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रमोहन देवगम विशिष्ट अतिथि प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी,उपाध्यक्ष राजू सुंडी एवं सदस्य मनोज सुंडी और मुखिया जुलियाना देवगम
के हाथों खस्सी और नगद राशि प्रदान किया गया। अन्य छह टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। की मैच ऑफ द मैच देवगम स्पोर्ट्स के समीर हाइबुरु को समाजसेवी डॉ.अनंत कुमार महतो और रिमिल स्पोर्ट्स के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मैच में बेहतरीन किक का बचाव करने के लिए दोनों टीमों के गोलकीपरों पूर्व गोलकीपर सह समाजसेवी जीतू बारी ने पुरस्कृत किया।
मौके पर आयोजन समिति के संरक्षक मुखिया जुलियाना देवगम,पूर्व मुखिया लादू देवगम, मुंडा बिरसा देवगम सलाहकार पंसस दीनबंधु देवगम,सामु देवगम,कृष्णा देवगम,रमेश देवगम,रांधो देवगम,लक्ष्मण देवगम,अर्जुन देवगम,संजीव देवगम,छोटू कृष्ण देवगम अध्यक्ष सोना सिंह देवगम, उपाध्यक्ष राजेश देवगम,सचिव सुरजा देवगम,संयुक्त सचिव मोटाय देवगम,कोषाध्यक्ष सोमय देवगम,सोनाराम देवगम,बैगो बानरा,रमेश देवगम,अभय देवगम,जोगेन देवगम,घनश्याम देवगम,निस्तर देवगम,मंगल तियू,छोटू देवगम,मंत्री देवगम,राजेश देवगम,चंबरा देवगम,जीतू बारी,गोपीनाथ गोप,पतोर देवगम,ललिता देवगम,शिमलन देवगम,तुलसी देवगम समेत काफी संख्या खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post