*राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में रांची जिला बना चैंपियन ऑफ चैंपियन।*
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
Jharkhand-झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तरफ से राज्य स्तरीय 5वी योगासन चैंपियन गिरिडीह में आयोजन किया गया। जिसमें ट्रेडिशनल आर्टिस्टिक सिंगल ,रिदमिक पेयर, आर्टिस्टिक पेयर इवेंट शामिल था। झारखंड के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों में रांची जिला के सबसे अधिक मेडल के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें 18 गोल्ड मेडल 09 सिल्वर मेडल और 08 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
रांची जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह विजेता प्रतिभागियो को आमंत्रित कर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किए और भविष्य में खेल के क्षेत्र में खेल विभाग की ओर से यथासंभव मदत करने की बात किए। इस मौके पर रांची जिला के प्रेसिडेंट श्री संजय सिंह , सेक्रेटरी संतोषी कुमारी, शंकर राणा , आर्य प्रहलाद भगत, एस के घोसल, चैताली मुखर्जी, प्रशान्त सिंह, पूजा सिंह,राहुल रंजन, ऋषि रंजन, टीम मैनेजर अजय कुमार महतो, टीम कोच उषा शर्मा और बबलू महतो शामिल हुए।
योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सचिव श्री बिपिन सिंह ने जो बच्चे गोल्ड मेडल प्राप्त किए है और नेशनल में भाग लेने वाले है उन्हे अग्रिम बधाई दी।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post