कोयड़ा ब्वायज ने रॉक्सी को 1-0 से हरा खिताब जीता
कोयड़ा ब्वायज ने रॉक्सी को 1-0 से हरा खिताब जीता
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा।मेघाहातुबुरु हॉकी कमिटी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कोयड़ा ब्वायज ने बीआर स्टार क्लब रॉक्सी को 1-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया । तीसरे स्थान पर किशोर क्लब पोटका रही । विजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी, उप विजेता टीम को 10 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा तीसरी टीम को ट्रॉफी देकर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर संयुक्त रुप से बिनोद होरो एवं डी मुंडा रहे ।फाइनल मैच का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, विशिष्ट अतिथि हॉकी पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष वीर सिंह मुंडा, सचिव जगदीप महाराणा, कोषाध्यक्ष इलियास भेंगरा, उप मुखिया सुमन मुंडू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि सारंडा में हॉकी खेल को आप सभी जीवित रखते हुये बेहतर तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं । यह अपने आप में गौरव की बात है ।सभी खिलाड़ी पढ़ाई के साथ खेल पर अनुशासन में रहते हुए ध्यान देकर आगे बढे़ं । खेल में भी बेहतर भविष्य का रास्ता खुला रहता है ।मोबाइल से ज्यादा खेल पर ध्यान दोगे तो शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहोगे ।आपकी प्रतिभा आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देगी. प्रतियोगिता स्व. जयपाल सिंह मुंडा सेल हॉकी फीडर अकादमी मैदान, मेघाहातुबुरू में आयोजित किया गया था ।इस प्रतियोगिता में झारखंड-ओडिशा की कुल 16 टीमें भाग ली थी. इस दौरान पूर्व प्रमुख जीरेन सिंकु, रीमु बहादूरा, जैकब मुंडा, जेवियर मुंडू, प्रभु सहाय काण्डीर, पंसस मुक्ता मुंडू, संतोष कन्डुलना, पी सी माझी, बर्णा पूर्ति, मनोहर भुईयां, बोआस बोदरा आदि मौजूद थे ।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post