आनन्दपुर प्रखंड में पांच दिवसीय पुरुष हांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा-यंग फ्रेंडस कल्ब टेण्डरावली आनन्दपुर प्रखंड में पांच दिवसीय पुरुष हांकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बीरसिंह मुण्डा (अध्यक्ष)और वरदान तोपनो (उपाध्यक्ष) हांकी पश्चिमी सिंहभूम जिला संघ के द्वारा किया गया।
उदघाटन मैच में आईटीआई रायकेरा टीम ने अंडर 15 को 1-0 पराजित किया। प्रतियोगिता में झामुमो युवा नेता जगत मांझी और बीर सिंह मुण्डा, मेघाहातुबुरु टीम वनाम तिर्की ब्रादर टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा हांकी टुर्नामेंट सफलता की शुभकामनाएं दी । हांकी मैदान डेवलपमेंट करने का भी आश्वासन दिए।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सलन माड़की,जुबान कन्डुलना, गोल्डन चेरोवा,मनोहर बुढ,सलील लुगून अजय कच्छप एवं महिला समिति मुख्य अतिथि जगत मांझी का भव्य स्वागत किया।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post