chibasa-news-एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25
लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब को दस विकेट से हराया।
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए दूसरे मैच में चक्रधरपुर की लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की टीम ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28.4 ओवर में 111 रन बनाकर आल आउट हो गई। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अमन सिंह ने तीन चौकों तथा एक छक्का की सहायता से सर्वाधिक 32 नाबाद रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कृष्णा चौरसिया ने 21, कप्तान आलोक गौंड ने 12 तथा जयंत कुमार वर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया। लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से पियुष कुमार ने 11 रन देकर तीन विकेट तथा कप्तान विवेक चौरसिया ने 23 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया जबकि शिवम कुमार को दो सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की टीम ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 114 रन ठोक कर मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज शिवम ने तीन चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 55 नाबाद तथा ललित सिंह भोज ने आठ चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 53 नाबाद रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
मैच समाप्ति के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 13 नबंवर को जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में मतदान होने के कारण उक्त तिथि को चक्रधरपुर के लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब एवं देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाने वाला मैच की तिथि में परिवर्तन किया गया है। यह मैच अब रविवार 17 नवंबर को खेला जाएगा। शेष मैच की तिथियां यथावत रहेगी।
एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग में कल प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला फेनेटिक क्लब चाईबासा से होगा।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post