रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन अब मंगलवार को नहीं चलेगी

finance-and-industry

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
कोडरमा। कोडरमा के रास्ते रांची वाराणसी रांची वंदे भारत ट्रेन के दिनों में बदलाव करने का रेल प्रशासन ने निर्णय लिया है। यह बदलाव 3 दिसंबर से जारी होगा। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है। ट्रेन वाराणसी से चल कर डीडीयू के रास्ते रांची को जाने वाली 20887 और रांची से वाराणसी तक आने वाली 20888 रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के दिनों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में यह वंदे भारत एक्सप्रेस गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छह दिन परिचालित की जा रही है। तीन दिसंबर से इस वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में बदलाव करते हुए इसे गुरूवार के बदले मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिनो तक परिचालित की जाएगी। ट्रेन में बदलाव के चलते यात्रियों को ध्यान देने की जरूरत होगी। वाराणसी रांची तथा रांची वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस अभी तक गुरुवार को नहीं चलती थी। लेकिन 3 दिसंबर से अब मंगलवार को रांची वाराणसी व वाराणसी रांची एक्सप्रेस का परिचालन बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन में रांची वाराणसी तथा वाराणसी रांची बंदे भारत एक्सप्रेस के संबंध में यह निर्णय लिया है। एक ही ट्रेन का आवागमन दोनों तरफ से किया जाता है। लगातार 6 दिनों तक चलने के दौरान जो भी ट्रेन में कमियां रहती हैं। गैप के दिन उस ट्रेन की चेकिंग करके मेंटेनेंस किया जाता है। उक्त जानकारी हाजीपुर रेलवे जोन के जन संपर्क सूचना अधिकारी द्वारा दी गई है।

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post