Jamshedpur में टिमकेन के कर्मचारियों को 19.75 फीसदी बोनस, अधिकतम 1.40 लाख रुपये मिलेंगे

finance-and-industry

Jamshedpur में टिमकेन के कर्मचारियों को 19.75 फीसदी बोनस, अधिकतम 1.40 लाख रुपये मिलेंगे

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

जमशेदपुर-टिमकेन के कर्मचारियों को इस साल 19.75 फीसदी बोनस मिलेगा. मंगलवार को टिमकेन प्रबंधन और टिमकेन वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बोनस समझौता हुआ. बोनस का तय फार्मूले के अनुसार 19.25 फीसदी ही बोनस आ रहा था. लेकिन यूनियन के आग्रह पर प्रबंधन ने 0.5 फीसदी अतिरिक्त बोनस देने का निर्णय लिया, जिसके बाद तय हुआ कि इस साल बोनस कर्मचारियों को 19.75 फीसदी मिलेगा.

यूनियन और प्रबंधन के बीच में अगले वर्ष 2024 -2025 के लिए भी बोनस फार्मूला बनाया गया है, जिसमें प्रॉफिट (टैक्स की देनदारी के पहले) एवं प्लांट मैट्रिक्स पैरामीटर पर फॉर्मूला बनाया गया है. समझौते के अनुसार कर्मचारियों को अधिकतम 1 लाख 40 हजार रुपये और न्यूनतम 95 हजार रुपये बोनस की राशि मिलेगी. बोनस की राशि सितंबर माह के सैलरी के साथ कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में चली जाएगी. बोनस समझौता पर प्रबंधन की ओर से जनरल मैनेजर प्लांट ऑपरेशन राजीव साश्वत, जीएम एचआर दिनेश सिंह, एजीएम मैन्युफैक्चरिंग हिमांशु मिश्रा, प्लांट कंट्रोलर रूपेंदु बनर्जी, डीएमइ एचएस इंजीनियरिंग एंड टूल रूम नितेंद्र भटनागर, डीएम मेंटेनेंस एवं प्रोजेक्ट नवीन कुमार, डीएम सप्लाइ चैन शैलेंद्र प्रसाद, डीएम क्वालिटी निशांत कुमार, एचआर डिप्टी मैनेजर अभिषेक हर्षदीप जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव, डिप्टी प्रेसिडेंट अनिल पांडेय, रविंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, सुधीर कुमार राय, शुभाशीष प्रधान, वीरेंद्र प्रसाद, सहायक सचिव कमलेश यादव, नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय बोटीका ने हस्ताक्षर किया.


सबसे पहले बोनस समझौते की जानकारी यूनियन के कार्यकारिणी बैठक में कमेटी मेंबरों को दी गयी. इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो एवं महामंत्री विजय यादव ने कहा कि इस साल 19.75 फीसदी बोनस का लाभ कर्मचारियों को मिला है, जिससे कर्मचारियों का उत्साह कंपनी में काम के प्रति और बढ़ेगा.

follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post