एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग,11.11.2024-25

Sports

लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने प्रताप क्रिकेट क्लब को हराया

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में चक्रधरपुर की लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ने मैच के अंतिम ओवर में तीन गेंद शेष रहते प्रताप क्रिकेट क्लब, चाईबासा को चार विकेट से पराजित किया। आज की जीत के साथ ही अंक तालिका में लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की टीम दूसरे स्थान पर पहूँच गई है। इस टीम का अंतिम लीग मैच फ्रेंडस क्लब चाईबासा से 19 नबंवर को है जो दोनों ही टीमों के लिए 'करो या मरो' वाला मैच है। 19 नबंवर को खेले जाने वाले मैच में जो टीम जीतेगी उसे क्वार्टर फाईनल में खेलने का टिकट मिल जाएगा जबकि हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। 
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आज खेले गए मैच में टॉस प्रताप क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब ने पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुधांशु पाल ने 45 तथा आर्यन राणा ने 35 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में दीपेंद्र यादव ने 17, क्रिस अग्रवाल ने 15 तथा अंश दास एवं राज सिंह ने 11-11 रनों का योगदान दिया। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से रमन प्रधान ने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि अंजनी कुमार यादव एवं अंकित तांती को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। 
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की टीम ने 29.3 ओवर में 182 रन बनाकर हासिल कर लिया हलांकि इस चक्कर में उनके छः विकेट भी गिर गए। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अंजनी कुमार यादव की रही जिसने गेंदबाजी में कमाल दिखाने के बाद बल्लेबाजी में भी तारनहार बनकर उभरे और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पाँच चौकों एवं दो छक्कों की मदद से मात्र 43 गेंदों पर 55 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत का स्वाद चलाया। अन्य बल्लेबाजों में तनुज प्रधान ने 25, विकेटकीपर बल्लेबाज वैभव मिश्रा ने 21, चिन्मय राय ने 17 तथा एन कार्तिक एवं महावीर मुखी ने 12-12 रनों का योगदान दिया। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से सुधांशु पाल ने 29 रन देकर दो विकेट तथा प्रतीक अग्रवाल ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए। राज कोंडाकेल एवं दीपेंद्र यादव को एक-एक सफलता हाथ लगी। आज के हार के बाद भी प्रताप क्रिकेट क्लब को बहुत नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा क्योंकि इसका क्वार्टर फाईनल में खेलना पक्का है।

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post