एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग, 19.11.2024-25
फ्रेंड्स क्लब को पराजित कर लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाईनल में
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
चाईबासा: अंजनी कुमार यादव एवं अंकित तांती के बीच आठवें विकेट के लिए 53 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने फ्रेंडस क्लब चाईबासा को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र दो विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। आज की जीत के साथ ही लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब ग्रुप-सी में पहले स्थान पर पहूँच गई है जबकि फ्रेंडस क्लब चाईबासा इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के अंतिम लीग मैच में टॉस फ्रेंडस क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस क्लब की पूरी टीम 26.4 ओवर में मात्र 136 रन बनाकर आल आउट हो गई। कप्तान विमलेश नाग ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में सुभाष जोंको ने 29, राजकुमार नायक ने 24 तथा अमित गोप ने 15 रनों का योगदान दिया। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए तनुज कुमार प्रधान ने 40 रन देकर चार विकेट, अंकित तांती ने 16 रन देकर तीन विकेट तथा अंजनी कुमार यादव ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की हालत उस समय काफी खराब हो गई थी जब मात्र 67 रनों के स्कोर पर उसके सात बल्लेबाज पैविलियन लौट गए। 84 रनों के स्कोर पर आठवाँ विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था मानों फ्रेंड्स क्लब ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी परंतु कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और जब तक आखरी गेंद न फेंक ली जाय तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी है। परिस्थिति विपरीत होने के बावजूद लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से अंजनी कुमार यादव और दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंकित तांती ने आठवें विकेट के लिए 53 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर 29.2 ओवर में टीम का स्कोर 137 रन पहूँचा कर जीत दिला दी। अंतिम ओवर में लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 10 रनों की आवश्यकता थी और उसके मात्र दो विकेट शेष थे परंतु अंजनी कुमार यादव ने तीसवें और अंतिम ओवर फेकने आए दीपू की पहली गेंद पर चौका एवं दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर टीम को क्वार्टर फाईनल में पहूँचा दिया। अंजनी ने दो चौकों एवं दो छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन तथा अंकित तांती ने 13 नाबाद रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में तनुज कुमार प्रधान ने 19, वैभव मिश्रा ने 16 तथा समरेश महतो ने 10 रनों की पारी खेली।
फ्रेंडस क्लब चाईबासा की ओर से कार्तिकेय पाठक ने 17 रन देकर तीन विकेट तथा चंदन कुमार गोप ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अभय मिश्रा एवं राज कुमार नायक को एक-एक सफलता हाथ लगी।
एस० आर० रुंगटा बी-डिविजन लीग के ग्रुप लीग के मुकाबले आज समाप्त हो गए और कल से क्वार्टर फाईनल के मुकाबले शुरु होंगे जो नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे। क्वार्टर फाईनल के मैच इस प्रकार हैं :-
20.11.204: चाईबासा क्रिकेट क्लब बनाम स्टूडेंट क्लब चाईबासा
21.11.2024: लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर बनाम शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर
23.11.2024: लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर बनाम राइवल क्लव गुवा
24.11.2024: एस० आर रूंगटा ग्रुप चाईबासा बनाम प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post