आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा का हुआ भूमि पूजन " खुटी पूजा

Religious

आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा का हुआ भूमि पूजन " खुटी पूजा "

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

चाईबासा : आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति , चाईबासा " आदि दुर्गोत्सव " का शनिवार को दुर्गा पूजा के आयोजन में पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन " खुटी पूजा " किया गया । पूरे विधि विधान के साथ पूजन कार्य पंडित अनूप  मुखर्जी के द्वारा संपन्न करवाया गया ।
जिसके साथ ही पंडाल निर्माता हिन्दुस्तान टेंट एन्ड लाईट डेकोरेटर द्वारा पंडाल निर्माण का प्रारंभ किया गया। मौके पर समिति के त्रिशानु राय , रोहित रुंगटा , सुभम शर्मा , नारायण पाड़िया ,भरत रुंगटा , वैभव बजाज , यश पाड़िया आदि उपस्थित थे ।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post