जीवित्पुत्रिका जितिया व्रत महिलाओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया
जीवित्पुत्रिका जितिया व्रत महिलाओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
गुवा ।गुवा व आस पास क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जीवित्पुत्रिका जितिया व्रत महिलाओं के द्वारा एकजुट होकर मनाया गया। गुवा के न्यू कॉलोनी में संगीता पाण्डेय की अध्यक्षता एवं पंडित पंडित लक्ष्मण उपाध्याय की अगुआई में महिलाएं एकजुट होकर जितिया व्रत में शामिल दिखी।पूजा करा रहे पंडित लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया कि सनातन धर्म में जीवित्पुत्रिका पर्व का विशेष महत्व है। इस व्रत को करने से संतान की आयु लंबी होती है। साथ ही पुत्र को आरोग्य जीवन प्राप्त होता है। इस व्रत में महिलाएं 24 घंटे तक अनवरत निर्जला उपवास रखती हैं।जितिया व्रत पूजा विधि: स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें । इसके बाद भगवान जीमूतवाहन की पूजा करें। इसके लिए कुशा से बनी जीमूतवाहन की प्रतिमा को धूप-दीप, चावल, पुष्प आदि अर्पित करें। पंडित लक्ष्मण उपाध्याय ने बताया कि जीवित्पुत्रिका व्रत पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में का विशेष पर्व है। इस दिन महिलाएं संतान प्राप्ति की कामना से 24 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं। साथ ही यह व्रत संतान की खुशहाली और परिवार में सुख-समृद्धि की कामना से भी रखा जाता है। मौके पर महिलाओं के द्वारा पुष्पांजलि देने के साथ साथ दीप प्रज्जवलित कर आरती की गई। भजन कीर्तन एवं प्रार्थना कर जन कल्याण की कामना की गई।
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post