नवमी को मां महागौरी मां दुर्गा वन देवी मंदिर में गांवों के गरीब जरूरतमंद 9 महिलाओं को साड़ी वितरण कार्यक्रम किया जाएगा

Religious

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

गुवा ।पहाडी मां वन देवी मंदिर में नवरात्रि के चौथे दिन जय मां कुषमांडा स्वरूप मां दुर्गा की  पूजा  अर्चना व कथा मंत्र हुआ । गुवा से चार किलो मीटर दूर मनोहरपुर जानेवाली मुख्य सड़क पर मंदिर है ।संरक्षक साधु चरण सिद्धू और अध्यक्ष गंगा सिद्धू ने नवरात्रि के द्वारा चौथा स्वरूप मां दुर्गा की पूजा की गई
 । गुवावासी और ग्रामीणों के लिए हर दिन सुख शांति का कामना की गई।पंडित गौतम पाठक ने 12 अक्टूबर नवमी  के दिन गांव  के गरीब जरूरतमंद 9  महिलाओं को साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।संरक्षक साधु चरण सिद्धू और अध्यक्ष गंगा सिद्धू के हाथों वितरण होगी,  इस मौके पर सचिव झरनी दास, कोषध्यक्ष रेनू सिंह , सुरेश लोहारा , मंगल बोयापाई , योशोद बोयापाई , अजय बोदरा, बिमला बोदरा , सोमवाड़ी सोय , सुशील चम्पिया , सीता देवी रमेश यादव , अन्य थे।

Related Post