रांची के श्याम मंदिर में धूमधाम से मनी कार्तिक कृष्ण रंभा सह दीपोत्सव एकादशी

Religious

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में सोमवार को कार्तिक कृष्ण रंभा सह दीपोत्सव एकादशी महापर्व का अत्यन्त भक्तिमय वातावरण में  श्रद्धा के साथ मनाया गया । दीपावली पर्व को इस एकादशी पर पूरे मन्दिर परिसर को विभिन्न रंगों के विद्युत की लड़ियों एवम 1100 शुद्ध घी के दीयों से रोशन किया गया । 
प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे ताजा फूलों से श्रृंगार किया गया जैसे गुलाब , बेला, रजनीगंधा, गैंदा, जरबेरा , गुलदौदी साथ ही इस अवसर पर मन्दिर में विराजमान वीर हनुमान एवम शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया ।  श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखण्ड ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के संगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया । 
बैठ्यों रांची मं लगाकर दरबार श्याम धनी राज करे
अनोखा जो भी हुआ श्याम तेरे द्वार हुआ
श्याम तेरे भरोसे मेरा ये परिवार है
दरबार है निराला खाटू के श्याम का
तुम हमारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे हैं इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण भाव विभोर हो रहे थे साथ ही इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को गुलाब जामुन , चंद्रकला , मलाई चाप , लड्डू , गोंद पाक , केसरिया पेड़ा एवम केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया । 
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश चन्द्र सारस्वत , ओम जोशी , गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , नितेश केजरीवाल , गौरव परसरामपुरिया , विकाश पाड़िया , जीतेश अग्रवाल , अजय साबू का सहयोग रहा ।

Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran

Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI

Related Post