रांची के श्री श्याम मंदिर में धूमधाम से मनायी गयी एकादशी, श्री श्याम प्रभु का किया शृंगार
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में आज एकादशी महापर्व अत्यंत श्रद्धा भाव एवं भक्तिमय वातावरण में मनाया गया. प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर कर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर गुलाब, जूही, बेला, मोगरा व रजनीगंधा की मालाओं से मनभावन श्रृंगार किया गया. इसके साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया.
पावन श्रावण मास की एकादशी होने के कारण प्रातः से ही श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. श्री श्याम प्रभु की पावन ज्योत प्रज्वलित कर भक्तगण कतारबद्ध होकर पावन ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे. श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ सगीतमय संकीर्तन प्रारम्भ किया गया.
बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है
हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे ,तुम हो हमारे हम है तुम्हारे
खाटू के बाबा श्याम जी, मेरी रखोगे लाज,मीरा के घनश्याम जी मेरी रखोगे लाज
रखवाला प्रतिपाला मेरा बाबा खाटू वाला
मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरे
इत्यादि भजनों की लय पर भक्तगण झूम रहे थे. इसके साथ ही इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान - फल - मेवा - केसरिया दूध एवम मगही पान का भोग अर्पित किया गया. महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , गोपी किशन ढांढनीयां, ओम जोशी , चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , विकाश पाडिया , नितेश केजरीवाल , सुदर्शन चितलांगिया , प्रदीप अग्रवाल , अनुराग पोद्दार , अजय साबू , सुमित पोद्दार का योगदान रहा.
follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post