गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व की तैयारीयां जोरों पर हैं. तैयारीयों को लेकर रोजाना सत्संग सभा द्वारा बैठक की जा रही है तथा जिम्मेवारियों का बंटवारा किया जा रहा है.
प्रकाश पर्व को लेकर कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में 12000 स्क्वायर फीट का भव्य पंडाल निर्माण किया जा रहा है जिसमें दीवान सजाया जाएगा. इसके अलावा 24000 स्क्वायर फीट का पंडाल लंगर के लिए, 3300 स्क्वायर फीट जोड़ा घर के लिए तथा विभिन्न सेवा शिविरों के लिए 3500 स्क्वायर फीट के स्टॉल का निर्माण किया जा रहा है.
गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष में शुक्रवार 1 नवंबर से प्रभात फेरियों की शुरुआत हो रही है, जो गुरुद्वारा साहब से सुबह 5:30 बजे आरंभ होकर कॉलोनी की विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए वापस गुरुद्वारा साहब पहुंचकर सुबह 8:00 बजे विसर्जित होगी. प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 14 नवंबर,गुरुवार को सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान सजाया जा रहा है तथा इसी दिन दोपहर 2:30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसमें पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुआई में फूलों से सुसज्जित सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा,जो मेट्रो गली,रातू रोड,स्वo किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली,महावीर चौक,गांधी चौक,शहीद चौक,अल्बर्ट एक्का चौक,सर्जना चौक,डेली मार्केट,चर्च कंपलेक्स एवं लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में पहुंचकर रात 9:00 बजे विसर्जित होगा. इस उपलक्ष में विशेष दीवान की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब में 13 नवंबर को होगी,पहला दीवान सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं दूसरा दीवान रात 8:00 बजे से 10:30 बजे तक सजाया जाएगा. प्रकाश पर्व की तिथि 15 नवंबर को सत्संग सभा द्वारा रात 8:00 बजे से मध्य रात्रि 2:00 बजे तक रैन सवाई दीवान सजाया जाएगा जिसमें श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग रात 12:30 बजे होगा.सभा द्वारा आयोजित सभी दीवानों में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंच रहे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई जगतार सिंह जी ' जम्मू वाले' राज्य की साध संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे और हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा शबद गायन तथा गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथा वाचन होगा.सभी दीवानों में सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.
सत्संग सभा के मनीष मिढ़ा ने बताया कि सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व के सभी आयोजनों में महिला श्रद्धालुओं के लिए सफेद सलवार सूट तथा पुरुष श्रद्धालुओं के लिए सफेद कुर्ता पजामा ड्रेस कोड रखा गया है तथा सत्संग सभा द्वारा ही कपड़े एवं सिलाई की व्यवस्था की गई है.
Follow us - https://www.facebook.com/newsmediakiran
Subscribe us - https://youtu.be/4ruQTOywTvI
Related Post