रांची के गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की प्रभात फेरी में शामिल हुए 600 से अधिक श्रद्धालु
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आज की प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से सुबह 5:30 बजे आरंभ होकर दीनदयाल काठपालिया ,चरणजीत मुंजाल, हरविंदर सिंह बेदी,बसंत काठपाल,सरदार गुरमीत सिंह,मनोहर लाल जसूजा के घरों के सामने से होते हुए गुरु कृपा रेसीडेंसी एवं वैष्णवी अपार्टमेंट पहुंची और फिर वहां से दिलीप सिंह,गुरदीप सिंह मल्होत्रा और नरेश पपनेजा की गलियों से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहब के पार्किंग गेट पहुंचकर सुबह 8:15 बजे समाप्त हो गई.
फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा,जसपाल मुंजाल,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,इंदु पपनेजा,नीता मिढ़ा ,रेशमा गिरधर,मनजीत कौर,बबीता पपनेजा ने " थिरु घर बैसहु हर जन पिआरे सतगुर तुमरे काज सवारे......." एवं " उतरि गइओ मेरे मन का संसा,जब ते दरसनु पाइआ......." तथा " नाम अधार जीवन-धन नानक प्रभ मेरे किरपा कीजै....." शबद गायन कर माहौल को भक्तिमय कर दिया.
फेरी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री माननीय श्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी,रांची शहर के विधायक श्री सीपी सिंह और पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अजय मारू,पूर्व वार्ड पार्षद अशोक यादव भी शामिल हुए और साध संगत को गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की अग्रिम बधाई दी.
फेरी में आज 600 से अधिक संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. जगह-जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ. सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की और मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से अरदास की. प्रभात फेरी के समापन पर गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के बीच चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कल की फेरी पिस्का मोड़ जाएगी और गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी का समापन 10 नवंबर को होगा, इस दिन शहर के सभी गुरुद्वारों से निकाली जा रही प्रभात फेरीयां प्यादा टोली चौक में एकत्रित होकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मेन रोड जाएंगी और इसी के साथ शहर की सभी प्रभात फेरीयों का सामूहिक समापन हो जाएगा. इस मौके पर गुरु सिंह सभा मेन रोड गुरुद्वारा साहिब में गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.साथ ही बताया कि गुरुनानक सेवक जत्था के सदस्यों द्वारा 10 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब की साफ सफाई की जाएगी तथा जत्था के मनीष मिढ़ा द्वारा 10 नवंबर रात को ही गुरुद्वारा साहिब में बैठक बुलाई गई है,जिसमें प्रकाश पर्व के सभी आयोजनों के लिए जत्था के सभी सदस्यों के बीच जिम्मेवारियां बांटी जाएंगी.
आज की फेरी में अशोक बजाज,मुकेश बजाज, जितेंद्र मुंजाल,ललित गखड़,अनूप गिरधर,मनोहर लाल जसूजा,अशोक मुंजाल,प्रकाश गिरधर,सोनू खुराना,गुलशन मुंजाल,अनूप खत्री,शंटी मल्होत्रा,जीतू अरोड़ा,अश्विनी सुखीजा,रौनक ग्रोवर,पीयूष मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,रमेश तेहरी,कमल धमीजा,कुलदीप सिंह बेदी, सागर पपनेजा,रजत मुंजाल,आशीष ग्रोवर,सुदेश मिढ़ा,वेद प्रकाश मिढ़ा,भगवान दास मुंजाल,जगदीश मुंजाल,हरजीत बेदी,प्रवीण काठपाल,राजेंद्र कटारिया,प्रताप तलेजा,मनीष मल्होत्रा,राजेश मक्कड़,संदीप पपनेजा,दिनेश किंगर,वीनू बेदी, खुशबू मिढ़ा,राज काठपाल,दुर्गी देवी मिढ़ा,अंजू पपनेजा,रेणु चौधरी,कुसुम पपनेजा,श्वेता मुंजाल,ममता पपनेजा,रानी तलेजा,नितिका पपनेजा,अंजू काठपाल,अंकिता पपनेजा,बबली मल्होत्रा,मीना गाबा,शशि किंगर,गीता मुंजाल समेत अन्य शामिल थे.
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post