स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित कर सोनारी में छठ महापर्व संपन्न

Religious

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

जमशेदपुर।आस्था और विश्वास का प्रतीक लोक पर्व छठ के शुभ अवसर पर, सोनारी थाना शांति समिति द्वारा इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए। सोनारी थाना शांति समिति के सचिव एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने आयोजन के दौरान भावुक होकर बिहार की पद्म भूषण सम्मानित, प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका और "स्वर कोकिला" शारदा सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन छठ के गीतों में उनकी मधुर आवाज हमेशा हमारे साथ रहेगी और हर वर्ष छठ पर्व पर उनकी यादें हमारे दिलों में ताजा होंगी।

सोनारी थाना प्रभारी, शांति समिति, और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से सोनारी दोमोहनी संगम छठ घाट, डाबो पूल छठ घाट, और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी छठ घाट पर विशेष शिविर लगाए गए ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। शांति समिति के सदस्यों ने छठ पूजा के संध्याकालीन और प्रातःकालीन अर्घ की व्यवस्था को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) निरंजन तिवारी, सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद, सोनारी थाना शांति समिति के अध्यक्ष डॉ. अमल पात्रा, और समिति के अन्य सदस्य जैसे कबी बेरा, श्रीमती डी बोस, राहुल भट्टाचार्जी, सरबजीत सिंह बॉबी, अरविंद सिंह, गौतम आचार्य, अशोक सिंह, सुमित ठाकुर, राधे, हरिदास, रमेश कुशवाहा, अनिल सिंह, नरेश जैन, प्रदीप लाल, भोलानाथ साहू, प्रेम सिंह, सोनू सिंह, अनुराग पत्रों, मनीष सिंह, और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

सभी सदस्यों के समर्पण और सूझबूझ से छठ महापर्व की पूजा-संवेदना पूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई। अंत में शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Related Post