रांची की कृष्णा नगर कॉलोनी से निकली प्रभात फेरी, 14 नवंबर को सजेगा विशेष दीवान

Religious

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी से आज रविवार की सुबह 5.30 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. फेरी गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से आरंभ होकर वाहेगुरू वाहेगुरू तथा बाबा नानक तेरी जय होवे के जयकारे के साथ मेट्रो गली,रातु रोड होते हुए प्यादा टोली चौक पहुँची जहाँ उसका मिलन गुरु सिंह सभा, मेन रोड तथा पिस्का मोड़, गुरुद्वारा की प्रभातफेरीओ से हुआ.वहाँ से तीनों प्रभातफेरी सम्मिलित होकर प्यादा टोली,महावीर चौक,गांधी चौक,कुंजलाल स्ट्रीट,शास्त्री मार्केट, सर्जना चौक,डेली मार्केट होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,मेन रोड पहुँची और वही अरदास के साथ समाप्त हो गयीं और इसी के साथ ही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के  555वें पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे 1 नवंबर से निकाली जा रही शहर की तमाम प्रभातफेरीओ का समापन हो गया.
फेरी मे श्रद्धालुओं ने "अवल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे एक नूर ते सब जग उपजया कौ भले को मंदे ......." एवं "सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुँध जग चानन होआ ......."जैसे कई शबदों का गायन किया एवं रांची शहर के माहौल को नानकमय कर दिया.
सभी श्रद्धालुओं ने फेरी के स्वागत में अपने अपने प्रतिष्ठानों के सामने साफ सफाई की तथा पुष्पवर्षा कर फेरी का स्वागत किया.
     सुशीला मार्केट एसोसिएशन,पायल होजियरी,कुंजलाल स्ट्रीट दुकानदार संघ,शास्त्री मार्केट एसोसिएशन समेत अन्य श्रद्धालुओं द्वारा चाय एवं प्रसाद का वितरण भी किया गया.
सभा के मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के प्रतिष्ठानों के सामने अरदास की.सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की.राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माझी तथा रांची के विधायक श्री सीपी सिंह भी प्रभात फेरी में शामिल हुए और गुरुवाणी का श्रवण किया.
     गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि 14 नवम्बर को सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य विशेष दीवान सजाया जाएगा तथा दीवान की समाप्ति के बाद दोपहर 2.00 बजे भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा. इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा जिसको लेकर गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा 15000 से अधिक श्रद्धालुओं के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है. साथ ही बताया कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा मैदान से आरंभ होकर मेट्रो गली,रातू रोड,न्यू मार्केट,किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली,महावीर चौक,गांधी चौक,शहीद चौक,अल्बर्ट एक्का चौक,सर्जना चौक,डेली मार्केट,चर्च कॉम्प्लेक्स तथा लाला लाजपत राय चौक होते हुए पी.पी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर में रात 8:00 बजे पहुंच कर समाप्त हो जाएगा.इस मौके पर गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.
   आज की फेरी में द्वारका दास मुँजाल,सूंदर दास मिढ़ा,अर्जुन देव मिढा,हरविंदर सिंह बेदी,जीवन मिढ़ा,मोहन काठपाल,मनीष मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,लक्ष्मण दास मिढ़ा,इंदर मिढा,रमेश पपनेजा,पाली मुंजाल,सुरेश मिढा,हरीश मिढा,राजेंद्र मक्कड़,अनूप गिरधर,लेखराज अरोड़ा,वेद प्रकाश मिढ़ा,राजकुमार सुखीजा,जुगल किशोर मिढ़ा,जोगिन्दर गाबा,बिनोद सुखीजा,बसंत काठपाल,पवनजीत सिंह खत्री,रमेश तेहरी,हरविंदर सिंह,लक्ष्मण दास सरदाना,कमल मुंजाल,गुलशन मिढ़ा,जोगिन्दर सिंह मिढ़ा,रमेश गिरधर,अश्विनी सुखीजा,उमेश मुंजाल,सुरजीत मुंजाल,मनीष मल्होत्रा,सूरज झंडई, करण अरोड़ा,गौरव मिढ़ा,रौनक ग्रोवर,अमन डावरा,पियूष मिढ़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,प्रताप तलेजा,सोनू खुराना,कमल तलेजा,जीतू अरोड़ा,रिक्की मिढ़ा,बबली दुआ,गीता कटारिया,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,रेशमा गिरधर,दुर्गी देवी मिढ़ा,बिमला मिढ़ा,चाँद नागपाल,तीर्थी काठपालिया,बंसी मल्होत्रा,गोविन्द कौर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,बबीता पपनेजा,रजनी तेहरी,रवि नागपाल,पायल मल्होत्रा,खुशबू मिढ़ा,रानी तलेजा,उषा झंडई,नीतू किंगर,ममता थरेजा,श्वेता मुंजाल,ममता सरदाना,जसवीर मुंजाल समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हुए.

ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com

Related Post