अक्षय नवमी पर धनबाद में धूमधाम से मां जगधात्री की पूजा, आंवला पेड़ की आराधना कर मांगा आशीष
न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता
धनबाद-कोयलांचल में रविवार को अक्षय नवमी पर भक्तों ने मां जगधात्री की पूजा कर सुख-समृद्धि का आशीष मांगा. इस अवसर पर कई जगह मां की प्रतिमा और घट स्थापित किये गये. आंवला के पेड़ के नीचे भक्तों ने पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
बैंक मोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद सोसाइटी में धूमधाम से श्रीश्री मां जगधात्री की पूजा की गयी. वर्धमान से आये पुरोहित धनंजय भट्टाचार्य एवं उनके सहयोगी सुमन ने बताया नियमानुसार नवमी के दिन मां जगधात्री की पूजा होती है. यहां बड़ी संख्या में भक्त पूजा में शामिल हुए. पूजा के बाद सोसाइटी में आंवला वृक्ष के नीचे भक्तों ने भगवान विष्णु की पूजा की. वहां बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. धनंजय भट्टाचार्य व सुमन घोषाल ने पूजन संपन्न किया. मौके पर गोपाल चटर्जी व अधिवक्ता सुजीत चंद्र मल्लिक भी थे.
माडा क्लब में जगधात्री पूजा का यह सौवां साल है. ऐसे में यहां धूमधाम से पूजा की गयी. क्लब के सदस्य गुड्डू तिवारी ने बताया कि बांकुड़ा से आये पुरोहित अपूर्वा कांती मुखर्जी के साथ धनबाद के शशि शेखर दुबे, विनोद कुमार तिवारी, पार्थो भट्टाचार्या ने पूजा अर्चना करायी. पूजा को लेकर अजय कुमार दुबे, वीर बहादुर सिंह, प्रदीप पाण्डेय, दुर्गा शरण सिंह, संदीप शरद सहाय, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार चौरसिया, लल्लू तिवारी, विजय, राम प्रवेश शर्मा, मुन्ना तिवारी, रमेश महतो, संजय सिंह आदि सक्रियता से लगे रहे.
ऐसी ही और खबरों के लिए देखें www.newsmediakiran.com
Related Post