झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को लौटेंगे रांची, सभी पदों से देंगे इस्तीफा

Politics

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को लौटेंगे रांची, सभी पदों से देंगे इस्तीफा

न्यूज़ मीडिया किरण संवाददाता

रांची-झारखंड के पूर्व सीएम सह मंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को नयी दिल्ली से रांची लौटेंगे. दोपहर 2:10 बजे की फ्लाइट से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सभी पदों से इस्तीफा देंगे. वे 30 अगस्त को बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल होंगे.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा है कि 18 अगस्त को ही स्थिति स्पष्ट कर दी थी. पहले सोचा कि संन्यास ले लूंगा, लेकिन जनता के समर्थन के कारण फैसला बदलना पड़ा. अब उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया है.

चंपाई सोरेन ने 26 अगस्त की रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में मुलाकात की थी. असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा भी मौके पर उपस्थित थे. इस दौरान इन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला लिया.

हिमंता विस्वा सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि चंपाई सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. वे 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से बीजेपी ज्वाइन करेंगे.

Related Post