आलोक मेहता-सुप्रीम कोर्ट एंड विशेष दर्जा
आलोक मेहता-सुप्रीम कोर्ट एंड विशेष दर्जा
पटना-सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के कांवड़ रूट पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है और कहा है कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है। इसपर राजद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । राजद नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि मैं सुप्रीम का सम्मान करता हूँ । मुझे आशा है सुप्रीम कोर्ट से कि देश मे जहाँ भी प्रजातांत्रिक मूल्यों की हत्या होगी वहाँ सुप्रीम कोर्ट संज्ञान में लेगा और उचित निर्णय लेगा । इस निर्णय से आम जनता को राहत मिली है । और गंगा जमुना तहजीब को बल मिला है ।
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। इसपर आलोक मेहता ने कहा कि यह खेद जनक बात है । बिहार के जनता के साथ धोखा है । और नीतीश कुमार जी बिहार की जनता का ख्याल रखते हैं और उनके भावना के अनुरूप रहना चाहते है उन्हें इस्तीफा देकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी चाहिए । इसमें हमलोग भी उनका साथ देंगे ।
Related Post